श्रीकेदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में भारी बर्फबारी एवं बारिश का अलर्ट जारी
पुलिस टीम द्वारा लगातार अवगत कराया जा रहा है।

फ़िलहाल मौसम विभाग द्वारा,आगामी 07 दिवस तक श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में भारी बर्फबारी एवं बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। फ़िलहाल मौसम विभाग द्वारा,आगामी 07 दिवस तक श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में भारी बर्फबारी एवं बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून (उत्तराखण्ड)
उत्तराखंड चार धाम यात्रा का शुभारंभ 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया से हो गया है। हर साल शीत ऋतु में उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री 6 माह के लिए बंद हो जाते हैं। लेकिन फ़िलहाल मौसम विभाग द्वारा,आगामी 07 दिवस तक श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में भारी बर्फबारी एवं बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा जनपद के चारधाम यात्रा मार्ग थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत पौड़ी चुंगी पर श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ जाने वाले सभी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को जारी अलर्ट के विषय में बताकर सभी को मौसम सामान्य होने तक एवं सुरक्षा की दृष्टि से श्रीनगर क्षेत्र में ही प्रवास करने एवं पर्यटकों को मौसम से सम्बन्धित लाभप्रद सूचनाओं से मौके पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मय पुलिस टीम द्वारा लगातार अवगत कराया जा रहा है।
कहते हैं कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बिना चार धाम यात्रा पूरी नहीं मानी जाती और भगवान विष्णु के 24 अवतारों में से एक नर और नारायण ऋषि की यह तपोभूमि है। बद्रीनाथ के बारे में एक कथा प्रचलित है कि ‘जो जाए बदरी, वो ना आए ओदरी’. अर्थात जो व्यक्ति बद्रीनाथ के दर्शन कर लेता है, वह दोबारा जन्म नहीं लेता, मोक्ष को प्राप्त होता है।