ब्रिटेन ने नेतन्याहू के खिलाफ आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट अनुरोध को चुनौती देने की योजना छोड़ी
आईसीसी ने सरकार को चुनौती दायर करने के लिए शुक्रवार तक की समय सीमा तय की थी

लंदन,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के अनुरोध में ब्रिटेन हस्तक्षेप नहीं करेगा।इस निर्णय से स्टॉर्मर की सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की योजना में अंतर आ गया है। सुनक ने वारंट को चुनौती देने की योजना बनाई थी।आईसीसी ने सरकार को चुनौती दायर करने के लिए शुक्रवार तक की समय सीमा तय की थी।