सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच  एवं समृद्धि शाखा द्वारा सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन ( समर ) ट्यूटोरियल शिविर जारी…

यह कैंप गत 5 जुन से आगामी 12 जुन तक चलेगा , इस शिविर में 15 साल तक के बच्चे भाग लेंगे

मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा द्वारा समृद्धि शाखा की संयोजिका सारिका अग्रवाल एवं इन्दु सिंघानिया के नेतृत्व में घारमारा मॉडल सत्र मध्य अंग्रेजी विद्यालय में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन ट्यूटोरियल शिविर ( समर कैंप ) आयोजित किया जा रहा है ।
यह कैंप गत 5 जुन से आगामी 12 जुन तक चलेगा , इस शिविर में 15 साल तक के बच्चे भाग लेंगे । इस कैंप में जो एक्टिविटी रखी गई है वह क्रमश: क्राफ्ट, नृत्य, संगीत, ज्ञानवर्धक खेल, परिश्रमीक अभियान , इत्यादि के साथ  बहुत सारे खेल रखें गए हैं। आज 6 जून को इस कैंप का दुसरा दिन था, आज का विषय था कि ” हम पेड़-पौधों  के लिए घर पर खाद किस प्रकार बना सकते हैं ? मौके पर जानकारी देते हुए शाखा की वृक्षारोपण संयोजिका इन्दु सिंघानिया ने बताया कि किस प्रकार हम सब्जी,फल के छीलके, पेड़ के पत्ते इत्यादि चीजों से घर पर ही अच्छी खाद तैयार कर सकते हैं। यह विषय बच्चों को बहुत ही अच्छा लगा, उन्होंने बहुत ही मन लगाकर इसको सुना और कहा कि हम इसका प्रयोग करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में शाखा की सदस्य  इन्दु सिंघानिया , मंजु शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार शाखा से विनीत बिहाणी और अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *