नई दिल्ली (एप ब्यूरो)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान कार्यक्रम,खेल विज्ञान,प्रौद्योगिकी और अवसंरचना के क्षेत्र में ज्ञान तथा विशेषज्ञता का विस्तार करने में मदद मिलेगी। एक सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस समझौता ज्ञापन पर भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा ऑस्ट्रेलिया सरकार के स्वास्थ्य और वृद्धवस्था देखभाल विभाग ने हस्ताक्षर किए थे। इस द्विपक्षीय आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एथलीट और कोच का प्रशिक्षण और खेल प्रशासन को बेहतर बनाना,खेल में जमीनी स्तर की भागीदारी,प्रमुख खेलों के आयोजन में मदद मिलेगी। इसके साथ ही खेल में विविधता और समावेश जैसे पहल के परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होगा और दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। बयान के अनुसार, द्विपक्षीय सहयोग से होने वाले लाभ सभी खिलाड़ियों पर समान रूप से लागू होंगे।