डिब्रूगढ़ के हनुमान सिंघानिया रोड में खुली ” ब्लॉसम बुटीक  “..

"Blossom Boutique" opened in Hanuman Singhania Road, Dibrugarh..

डिब्रूगढ़ के हनुमान सिंघानिया रोड ( एच एस रोड ) में आज ” ब्लॉसम बुटीक ” नाम से महिलाओं के परिधानों तथा गहनों  की दुकान खुली | जिसका उद्घाटन सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी ने विधिवत फीता काटकर किया | बुटीक के बारे में जानकारी देते हुए बुटीक के मालिक मनोज चिरानिया तथा उनकी धर्मपत्नी राजश्री चिरानिया ने बताया कि उनके इस नए प्रतिष्ठान में दुल्हन के लहंगे ,  इंडो वेस्टर्न हैवी प्योर कलेक्शन, हैंड वर्क प्योर साड़ी, सलवार सूट तथा अमेरिकन डायमंड पोल्की कुंदन ज्वेलरी आदि आकर्षक मूल्यों पर उपलब्ध है | साथ ही खरीददारी पर ग्राहकों को छूट का भी प्रावधान रखा गया है | त्यौहारों और शादी ब्याह के इस सीजन में हमारी इस बुटीक में नए नए कलेक्शन को भी लाया गया है | अपने संबोधन में डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी ने बुटीक के उद्घाटन पर महिला उद्योगी राजश्री चिरानिया तथा मनोज चिरानिया को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी | साथ ही उन्होंने युवतियों, महिलाओं से बुटीक में आकर अपनी पसंद की खरीदारी करने की भी अपील की |  इस उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित सीआरपीएफ के डीआईजी त्रिपाठी का असमिया फुलाम गमछे से तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया | साथ ही कार्यक्रम में आमंत्रित बुटीक के लैंडलॉर्ड बजरंग तोदी तथा डिब्रूगढ़ के पत्रकारों तथा सामाजिक कार्यकर्ता क्रमशः सुमन शर्मा, संदीप अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *