जनसेवा के कार्यों को करते हुए मैं पत्रकारों के लिए स्योहारा में सम्मान, सुविधाएं और प्रैस भवन चाहता हूं : फैसल वारसी (चेयरमैन स्योहारा)
ग्राउंड रिपोर्ट स्योहारा के नाम से और "सच होगा सामने" के स्लोगन के साथ डाक्टर राशिद कुरैशी के कार्यालय का उद्घाटन स्योहारा के चेयरमैन फैसल वारसी और वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर के कर कमलों द्वारा हुआ।

स्योहारा (ज़िला- बिजनौर- यूपी)(अनवार अहमद नूर)
ग्राउंड रिपोर्ट स्योहारा” के नाम से और “सच होगा सामने” के स्लोगन के साथ डाक्टर राशिद कुरैशी ने अपने काम को शुरू करने की विधिवत घोषणा के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया। उदघाटन स्योहारा के चेयरमैन फैसल वारसी और वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक अनवार अहमद नूर के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर पत्रकार आसिफ़ रईस, डॉ इश्तियाक अली,मोहम्मद फैज़ान, नजम सिद्दीकी, पत्रकार कामिल उर्फ टिंकू, डॉक्टर इश्तियाक अली,मोहम्मद फैजान, मोहम्मद जुबेर, तनवीर अहमद, डॉक्टर मुजम्मिल मोहम्मद दानिश, मोहम्मद शानू ,वारिस चौधरी डॉक्टर मुबीन कुरैशी, वसीम उर्फ बबली सभासद पति, फरहान अहमद,आदि मौजूद रहे।
उदघाटन के पश्चात चली वार्ता बैठक में चेयरमैन फैसल वारसी से रू-ब-रू होते हुए अनेक सवाल किए गए जिनके उन्होंने विस्तार से उत्तर दिए और बताया कि वह स्योहारा के विकास के लिए काम कर रहे हैं जिसको जितना विरोध करना हो करे। उन्होंने कहा कि मैं अपने विकास कार्यों को कराने में जुटा रहूंगा। शहर की सड़कों और गलियों के निर्माण का कार्य चल रहा है, सौन्दर्यकरण, लाईब्रेरी और सफाई व्यवस्था जैसे कार्यों को किया गया है। स्योहारा में बस अड्डे की ज़रूरत को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कुछ लोगों पर कामों में अड़चन डालने का भी आरोप लगाया
पत्रकार अनवार अहमद नूर ने चैयरमैन फैसल वारसी से हाउस टैक्स, वाटर टैक्स की फिलहाल बंटी पर्चियों में अनेक त्रुटियों के बारे में कहा तो उन्होंने कहा कि उनको दूर किया जाएगा। सभी पर वाटर टैक्स लगाना सरकार की तरफ़ से है। उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है बल्कि वह तो उसमें छूट प्रदान कर रहे हैं।पत्रकारों के मामले में उठाए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों का हमने हमेशा सम्मान किया है उनको अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से करना चाहिए। पत्रकारों को जब भी मेरी ज़रूरत हो, मैं उनके साथ हूं। उन्होंने स्योहारा के पत्रकारों के लिए एक पत्रकार भवन, मीडिया हाल, नैट व कंप्यूटर आदि सुविधाओं की बात उठाते हुए कहा कि अगर पत्रकार इस मामले में एकजुट होकर काम करें तो वह स्योहारा में इसके लिए भी पत्रकारों के हक़ में हैं। जो उनसे होगा वह करने के लिए तैयार हैं।
