भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘कुर्सी बचाओ बजट’ को लेकर प्रदर्शन किया
‘‘कुर्सी बचाओ बजट’’ करार देते हुए शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया

नई दिल्ली, कांग्रेस की युवा शाखा भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बजट को।मध्य दिल्ली में शास्त्री भवन के पास युवा कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।इस दौरान एक प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे जैसा मास्क पहनकर एक कुर्सी पर बैठा हुआ था जबकि दूसरों ने उसे अपने कंधे पर उठाया हुआ था।युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने आरोप लगाया कि मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया केंद्रीय बजट 2024-25 भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस बजट में ज्यादातर राज्यों की अनदेखी की गई है।श्रीनिवास ने कहा, “यह मोदी जी का ‘कुर्सी बचाओ’, ‘सत्ता बचाओ’ और ‘बदला लो’ बजट है क्योंकि इसमें 90 फीसदी राज्यों और देश की 90 फीसदी आबादी की अनदेखी की गई है।”उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है लेकिन इस बजट में महंगाई के खिलाफ क्या कदम उठाए गए, इसके बारे में कोई बात नहीं की गई।
विपक्ष ने बृहस्पतिवार को संसद में बजट पर चर्चा के दूसरे दिन भी बजटीय आवंटन को लेकर सरकार पर हमला जारी रखा और दावा किया कि यह राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सहयोगियों के लिए आभार पत्र जैसा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोर देकर कहा कि इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और भारत को सर्वांगीण विकास की राह पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।