सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं समृद्धि शाखा ने सत्र 2024 – 2025 की लगाई पांचवी अमृतधारा

मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने “अमृत धारा” प्रकल्प के अंतर्गत अमृतधारा संयोजक/संयोजिका मुकेश जैन एवं कविता महेश्वरी के नेतृत्व में एक नंबर गांधी नगर आंगनबाड़ी केंद्र में पांचवां इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया।सर्वप्रथम सिलापथार शाखा के कोषाध्यक्ष सुर्या करवा ने आंगनबाड़ी की प्रधान कार्यकर्ता मल्लिका जी को अभिवादन करके फूलाम गमछा से अभिनंदन किया। मौके पर समृद्धि शाखा की शाखाध्यक्षा सोनिया सिंघानिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी शाखा ऐसे स्थानों में फिल्टर लगा रही हैं जहां स्वच्छ पानी की असुविधा है । यह हमारी तरफ से छोटा सा योगदान है । हम यह प्रयास कर रहे हैं कि नन्हे मुन्ने बच्चों को स्वच्छ पानी प्राप्त होता रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय भंवर लाल जी को खोखारिया के पुण्य स्मृति में यह वाटर फिल्टर प्रदान किया गया है। यह फिल्टर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगाया है। इस कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्षा संगीता अग्रवाल, इन्दु सिंघानिया एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही।इसके लिए आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओ ने मंच की दोनों शाखाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |