जब हर व्यक्ति जागरुक और भयमुक्त होकर संघर्ष करेगा तो भ्रष्टाचार अवश्य खत्म होगा : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति का आव्हान
हमें भ्रष्टाचार, भय और नशे से मुक्त भारत बनाना है : फ़हीम मलिक (मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति)

स्योहारा (ज़िला बिजनौर- यूपी)(एशियन पत्रिका ब्यूरो/अनवार अहमद नूर )
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ने देश और समाज से भ्रष्टाचार,नशा और भय को समाप्त करने के अपने लक्ष्य को लेकर यहां स्योहारा ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष फ़हीम मलिक शामिल हुए। साथ ही समिति के ज़िला पदाधिकारी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि नगर स्योहारा के राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति से जुड़े लोग तथा अनेक युवाओं के साथ साथ नगर के पत्रकारों, समाजसेवियों और राजनीति से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। संचालन शायर और पत्रकार इक़बाल रूमानी ने किया। मुख्य अतिथि तथा अनेक अतिथियों का स्वागत किया गया। जबकि अनेक समिति पदाधिकारियों को आईकार्ड तथा समाजसेवियों और पत्रकारों को गुड वर्क के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण की गई कि सभी नशामुक्त, भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपना पूरा पूरा योगदान देंगे।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति स्योहारा के लिए मोहम्मद इरशाद (ब्लॉक सचिव), दानिश वारसी को नगर अध्यक्ष, सद्दाम हुसैन को नगर उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी के साथ साथ आईकार्ड प्रदान किए गए। इसके अलावा फिरोज ख़ान,आलीशान रियाज,शारिक, शमशेर, दिलशाद, ज़ेद मुशर्रफ जावेद आदि दर्जनों अन्य पदाधिकारीयों व सदस्यगणों को भी आईकार्ड प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि फ़हीम मलिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि हर व्यक्ति भ्रष्टाचार से लड़े तो भ्रष्टाचार अवश्य ख़त्म होगा, हर व्यक्ति को अपने हिस्से का कार्य करना चाहिए जब यह सोच काम करेगी तो भ्रष्टाचार समाप्त होगा उन्होंने कहा कि हम गांव गांव शहर जाकर लोगों को भ्रष्टाचार और नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे हैं। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मुख्य अतिथि फ़हीम मलिक ने बताया कि देश की युवा पीढ़ी नशे से बर्बाद हो रही है और न सिर्फ वह बर्बाद हो रही है बल्कि देश का भविष्य ही एक तरीके से कलंकित हो रहा है नशा एक कलंक है जो हमारे देश और समाज को बर्बाद कर देगा, इसलिए हम इसके प्रति समाज में जागरूकता पैदा करने की पूरी पूरी कोशिश कर रहे हैं। भय मुक्त समाज बनाने के बारे में उन्होंने कहा कि जब हमारे समाज के लोग बिना डरे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर और समाज की बुराइयों को लेकर प्रशासन और अधिकारियों से बिना झिझके बात करेंगे और उनमें जागरूकता और साहस पैदा होगा तो यकीनन हमारी समस्याओं का समाधान होगा।
समिति के बिजनौर ज़िला उपाध्यक्ष इमरान मलिक ने लोगों से कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायतों को अवश्य उठाएं और समिति के पदाधिकारियों की मदद लें।
पत्रकारों में सम्मानित होने वालों में आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार अनवार अहमद नूर, दैनिक भास्कर के धामपुर तहसील प्रभारी आसिफ़ रईस,
दानिश ज़ैदी, डा. इश्तियाक अली,अर्शी,तनवीर अहमद,समाजसेवी दिलशाद आदि रहे।