गंगा एक्सप्रेसवे को ज़िला बिजनौर से होकर गुज़ारने की मांग पर एसडीपीआई का समर्थन
गंगा एक्सप्रेसवे को दूसरी ओर मोड़ने की बात न्यायसंगत नहीं है : डॉ अजमईन (बिजनौर जिलाध्यक्ष SDPI )

बिजनौर-(यूपी)(एशियन पत्रिका ब्यूरो)
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) बिजनौर के ज़िलाध्यक्ष डॉ. अजमईन ने गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर ज़िले से हटाकर अन्य मार्ग से ले जाने की चर्चा पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे की मांग बिजनौर के सभी नागरिकों की साझा आवाज़ है। इस परियोजना से बिजनौर ज़िले का आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास तेज़ी से संभव होगा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं दो बार यह बात कह चुके हैं कि गंगा एक्सप्रेसवे का लाभ बिजनौर को मिलना चाहिए, ऐसे में इस दिशा से गंगा एक्सप्रेसवे को दूसरी ओर मोड़ने की बात न्यायसंगत नहीं है। एसडीपीआई बिजनौर की जनता की इस मांग का पूर्ण समर्थन करती है कि गंगा एक्सप्रेस वे का रूट जनपद बिजनौर होकर ही जाना चाहिए। एसडीपीआई उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करती है कि गंगा एक्सप्रेसवे का मार्ग बिजनौर को शामिल करते हुए ही तय किया जाए। इससे यहाँ के किसानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जो कहा था वह भी पूरा होगा।
बिजनौर ज़िला अध्यक्ष डॉ. अजमईन ने कहा कि एसडीपीआई हमेशा जनता के हक़ और विकास के मुद्दों पर मज़बूती से आवाज़ उठाती रही है और आगे भी बिजनौर के हित में अपना संघर्ष जारी रखेगी।