डॉ. अजमईन बने एसडीपीआई के बिजनौर जिलाध्यक्ष
एसडीपीआई के यूपी अध्यक्ष निज़ामुद्दीन खान ने कहा कि पार्टी का मूल उद्देश्य है कि सभी को इंसाफ तथा एसडीपीआई की विचारधारा और नीतियाँ समाज के हर वर्ग तक पहुँचे।

बिजनौर (यूपी) (एशियन पत्रिका/अनवार अहमद नूर)
भूख से आज़ादी और खौफ से आज़ादी के मानवीय नारे के साथ आगे बढ़ रही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) की ज़िला बिजनौर मासिक बैठक में बिजनौर ज़िला के लिए डॉ. अजमईन को बिजनौर ज़िलाध्यक्ष बनाया गया है।
बिजनौर कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष निज़ामुद्दीन ख़ान की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन की मज़बूती, सदस्यता विस्तार और पंचायत चुनाव की भावी रणनीति पर ज़ोर दिया गया।
अपने संबोधन में एसडीपीआई के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष निज़ामुद्दीन खान ने कहा कि पार्टी का मूल उद्देश्य है कि सभी को इंसाफ, तथा एसडीपीआई की विचारधारा और नीतियाँ समाज के हर वर्ग तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में शुरू होने वाला सदस्यता अभियान पार्टी के लिए ऐतिहासिक और मज़बूती प्रदान करने वाला साबित होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी पंचायत चुनाव पार्टी के लिए अहम अवसर है, इसलिए संगठन को गांव-गांव और शहर-शहर तक मज़बूत करना होगा। जनता से सीधा संवाद और कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही एसडीपीआई को मज़बूत बनाएगी। इस विशेष बैठक में प्रदेश महासचिव मोहम्मद नदीम, सरवर अली, शुऐब हसन, प्रदेश सचिव एडवोकेट मसरूफ कमाल, ज़िला उपाध्यक्ष शुऐब अंसारी, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इक़बाल, डा. राशिद, मोहम्मद नौशाद, मुरसलीन, अंसार, शरीफ अहमद, अरशद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डॉ. अजमईन को एसडीपीआई का बिजनौर ज़िलाध्यक्ष बनाए के फैसले का सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
प्रदेश महासचिव शुएब हसन ने बताया कि एसडीपीआई के सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि अक्टूबर के सदस्यता अभियान को मज़बूती से चलाया जाएगा। बिजनौर से लेकर प्रदेश के कोने-कोने तक एसडीपीआई का परचम लहराएगा, साथ ही पंचायत चुनावों में पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।