राष्ट्र निर्माण में शोध कार्यों से ही स्व. चंदरशेखर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : पद्मश्री राम बहादुर राय
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर ने आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा था,नरेंद्र मोदी जी ने उसको पूरा किया:सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त

नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र एवं वाईबीटी संयुक्त रूप से कर रहा है शोध कार्य : एच एन शर्मा
नई दिल्ली (एप ब्यूरो)
प्रखर राजनीतिज्ञ, प्रख्यात राजनेता, जननायक एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी की 16वीं पुण्यतिथि पर नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र एवं युवा भारती ट्रस्ट
के संयुक्त तत्वाधान में नई दिल्ली स्थित चंद्रशेखर भवन में पुष्प श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई। इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बलिया के भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने जो आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा था, नरेंद्र मोदी जी ने उसको पूरा किया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने नमो केंद्र और वाइबीटी के शोध कार्य की सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी युग में राष्ट्र निर्माण के विषय पर शोध कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन्दिरा गांधी कला केंद्र न्यास के अध्यक्ष पद्मश्री राम बहादुर राय ने उन्हें सच्चे दिल से याद किया साथ ही उन्होंने उनकी याद में नई दिल्ली स्थित चंद्रशेखर भवन के प्रांगण में नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र और युवा भारती ट्रस्ट के शोध केन्द्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा दोनो संस्थाओं के देश के लिए शोध कार्य से ही चंदरशेखर जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस अवसर पर युवा भारती ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर एचएन शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी के जीवन और कार्यों पर नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के साथ मिलकर शोध कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री की जनसेवा भावना को निरंतर चरितार्थ करना ही हमारी उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी। नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के सभापति प्रो जसीम मोहम्मद ने श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि समय आ गया है कि श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी और श्री नरेंद्र मोदी जी की जीवनी और कार्यपर दोनो संस्थान द्वारा विश्व स्तरीय शोध किया जाए, इसके लिए बड़े स्तर पर पाठ्यक्रम और शोध के विषय पर कार्य चल रहा है।
इस अवसर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नन्द किशोर मिश्रा ने श्री चन्द्रशेखर जी की चित्र पर भोग चढ़ाया उसके बाद आम जन मानस के लिए सामुदायिक भोजन करवाया गया। इस अवसर पर तिवारी स्वीट्स के संरक्षक रविकांत तिवारी ने भोग और प्रसाद के लिए पुरा सहयोग दिया। डॉक्टर गुलाटी ने श्रद्धांजलि सभा में गुडविल व्यायाम का अच्छा प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर एल जी गोयल,नरेश सिरोही,गिरधारी, डॉक्टर दिपेंद्र सिंह,अभिषेक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भारद्वाज,नेशनल एक्सप्रेस के मुख्य संपादक विपिन गुप्ता, संपादक इमरान कलीम,डॉक्टर अजय भट्ट शर्मा,रोहित, ध्रुवजी,रेहाना रहीम,हरप्रीत कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।