डिब्रूगढ़ के श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में मास व्यापी कार्यक्रमों के साथ दसवां रथयात्रा महोत्सव संपन्न …

आयोजित हुए अनेक कार्यक्रम..

ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिले के बोगपाडा, खनिकर अंचल स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में श्री जगन्नाथ कल्चरल ट्रस्ट की ओर से मास व्यापी कार्यक्रमों के साथ भगवान जगन्नाथ के दसवें रथयात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया | जिसका शुभारंभ गत 22 जून को ” देवस्नान यात्रा ” से हुआ , उसके बाद 23 जून को अनासरा शुरू हुआ | गत 7 जुलाई को जगन्नाथ प्रभु का रथयात्रा महोत्सव भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया | मंदिर परिसर से एक सुंदर रथ में भगवान जगन्नाथ , उनके बड़े भाई बलराम तथा बहन सुभद्रा को विराजमान करके सांस्कृतिक शोभायात्रा के रूप में नगर परिभ्रमण करवाया गया | हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने रथयात्रा में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया | उक्त रथयात्रा में डिब्रूगढ़ के समाजसेवी तथा श्री जगन्नाथ कल्चरल ट्रस्ट के  ट्रस्टी राजन लोहिया को रथ का राजा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | श्री लोहिया ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती ऋतु लोहिया के साथ उक्त  रथयात्रा महोत्सव में भाग लिया | उनके साथ कई गणमान्य व्यक्ति जैसे श्री रामेश्वर तेली ( पूर्व केंद्रीय मंत्री), श्री रितुपर्णा बरुआ(पूर्व विधायक तथा असम में पर्यटन के चेयरमैन), श्री बिक्रम कैरी ( जिला आयुक्त और श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, डिब्रूगढ़ के प्रबंध न्यासी ), श्री नलिन खेमानी ( रथ यात्रा उत्सव 2024 के आयोजन सचिव), श्री पबन सिंह घाटोवार (पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा जगन्नाथ मंदिर के न्यासी) और उनकी पत्नी
श्रीमती जिबोनतारा घाटोवार (पूर्व विधायक ), श्री पृथ्वी माझी (जगन्नाथ मंदिर, डिब्रूगढ़ के न्यासी), श्री रामचंद्र सासोनी
( जगन्नाथ मंदिर, डिब्रूगढ़ के न्यासी),  श्रीमती माधुरी  खंडैत (जगन्नाथ मंदिर, डिब्रूगढ़ के ट्रस्टी) , श्री दीप कुमार चासा (जगन्नाथ मंदिर, डिब्रूगढ़ के ट्रस्टी), श्री आत्माराम बिरमीवाल (सामाजिक कार्यकर्ता), इंद्र गोगोई ( असम गैस कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष), श्री एस.के. मिश्रा (सेवानिवृत्त केमिस्ट, ऑयल ) नीलाकोर साहू (मुख्य लेखा अधिकारी,  बीएसएनएल), ज्ञानरंजन साहू ( दूरदर्शन डिब्रूगढ़ के सहायक निदेशक), पूर्णो बोरदोलोई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे | वहीं गत 14 जुलाई को मंदिर परिसर में मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 260 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में कुल 26  प्रतिभागियों ने भाग लिया।  15 जुलाई को शाम 6:00 बजे श्री श्री जगन्नाथ सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सैकत पात्रा ( महापौर,  डिब्रूगढ़ )द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई , इसमें उनके साथ  डॉ. दीपक तासा ( माइक्रोबायोलॉजिस्ट , डिब्रूगढ़ ) , स्वरूप रंजन जेना ( मैनेजर, यश बैंक ) , दीप कुमार चासा ( ट्रस्टी,  श्री श्री जगन्नाथ सांस्कृतिक ट्रस्ट )  सरथना कुमार तांती  ( संयुक्त सचिव 10वीं रथ यात्रा आयोजन समिति ) ,  ज्ञानरंजन साहू ( दूरदर्शन डिब्रूगढ़ के सहायक निदेशक ) उपस्थित थे |
निजोरा डेका द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया | सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन के प्रतिभागियों और ड्राइंग प्रतियोगिता के सभी समूहों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए | निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार डॉ रंजीत सिंह, सेवानिवृत्त प्रोफेसर , राजनीति विज्ञान,  डिब्रू कॉलेज द्वारा प्रायोजित किए गए, जिन्होंने राम चंद्र सासोनी के साथ निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में भी अध्यक्षता की।
ड्राइंग प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों के लिए सांत्वना पुरस्कार श्रीमती ऋतु लोहिया (मुख्य सांस्कृतिक समन्वयक, रथ यात्रा महोत्सव 2024 ) द्वारा प्रायोजित किया गया | कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ऋतु लोहिया द्वारा दिया गया |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया था।सभी उपसमिति के सदस्यों ने बहुत मेहनत की ।
जगन्नाथ मंदिर के भक्त – दीप सेसा, ऋतु लोहिया, विजय खेमानी ( सचिव , श्री श्री जगन्नाथ कल्चरल ट्रस्ट ), सुनीता खेमानी ,ज्ञानरंजन साहु ,सार्थना तांती  ,मैत्री सेसा, पंकज सबोर,अंबिका वर्मा ,प्रियंका तांती ,प्रांतिक सबोर,देव नेवार ,अश्विन देवी दासी,रमना दास,परीक्षित ग्वाला,अंकिता ग्वाला व अन्य भक्तों ने अपने अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की । आयोजकों ने प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जगन्नाथ मंदिर के सभी पदाधिकारियों,सदस्यों व भक्तों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इस एक मासिक रथ यात्रा कार्यक्रम को महोत्सव का रूप दिया । यह जानकारी ऋतु लोहिया द्वारा दी गई है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *