केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 171 वीं वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित गर्ल फुटबाल टूर्नामेंट का समापन

डिब्रूगढ़ , 13 फरवरी , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के पुलिस रिजर्व लाइन स्थित 171 वाहिनी के.रि.पु. बल द्वारा अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जनरल ग्राउंड रोइंग, लोवर दिबांग वैली (अरूणांचल प्रदेश) में गत 10 फरवरी से आयोजित दो दिवसीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का समापन गत 11 फरवरी को हुआ । इस टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री एल.के त्रिपाठी, Executive Director NHPC Ltd. सहित श्री समीर कुमार श्रीवास्तव कमाण्डेन्ट 171 बटालियन के.रि.पु बल , श्री संजय कुमार कमाण्डेन्ट 58 बटालियन आई.टी.बी.पी, श्री गौरव कुमार (General Manager NHPC Ltd) की उपस्थिति रहे । इस टूर्नामेंट में कुल 05 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। जिसमें से Govt. Higher Secondary School , Roing व Prabuk Girls School , Roing के बीच इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया। जिसमें Govt. Higher Secondary School , Roing की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 25,000/- रूपये एवं रनर अप टीम को 15,000/- रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि महोदय श्री एल.के त्रिपाठी द्वारा खिलाड़ियों एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी आगंतुकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए यह बताया है कि स्कूल के सभी बच्चे एवं आम जनमानस अपनी दिनचर्या में खेल एवं व्यवयाम को शामिल करें जिससे उनका स्वास्थ्य का विकास हो सके । लड़कियों के बीच इस फुटबॉल टूर्नामेंट के द्वारा लड़कियों एवं महिलाओं के साथ-साथ अरूणाचल का भी विकास होगा और महिलाओं/लड़कियों के विकास के लिए भविष्य में भी इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाय। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए 171 बटालियन द्वारा अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम 2023-24 के तहत खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा 171 बटालियन सी.आर.पी.एफ डिब्रूगढ़ के कमाण्डेन्ट श्री समीर कुमार श्रीवास्तव का इस कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा यह फुटबॉल प्रतियोगिता करवाकर स्थानीय जनमानस में खेल के प्रति प्रोत्साहन की भावना प्रेरित की जा रही है। इसी क्रम में 171वीं वाहिनी के.रि.पु बल के कमाण्डेन्ट श्री समीर कुमार श्रीवास्तव ने भी खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल के द्वारा ही हम सभी शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रहतें हैं तथा खेल ही हमें टीम वर्क, आपस में मिल कर काम करना, भाई-चारा की भावना सिखाता है। फुटबाल एक टीम वर्क गेम है इसलिए हमें यह बहुत कुछ सीखाता है।
इस अवसर पर 171 बटालियन के श्री राम नारायण चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री सौरव पालित उप कमाण्डेन्ट एवं 58 बटालियन आई.टी.बी.पी के श्री ए. एस रावत द्वितीय कमान अधिकारी, आई.आई.टी वैज्ञानिक श्री अमिताव, के.रि.पु बल के अन्य अधिकारीगण, जवान एवं आम जनमानस ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।