आओ सब मिलकर नशा की लत और हिंसा से अपने राष्ट्र और समाज को बचाएं : लोक सेवा समिति का अभियान

हमें नशे और हिंसा के कलंक को जड़ से मिटाना होगा: मोहम्मद नौशाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक सेवा समिति)

बिहार और झारखंड से लेकर देश के विभिन्न इलाकों में लोक सेवा समिति ने नशे और हिंसा की रोकथाम वाले अभियान में संकल्प और जागरूकता के कार्यक्रम किए।

(बिहार/झारखण्ड/उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली/अनवार अहमद नूर )
युवाओं में बढ़ती नशे की लत और हिंसा जैसी बुराई को रोकने के लिए लोक सेवा समिति द्वारा पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और देश के विभिन्न भागों में लोक सेवा समिति लगातार नशे की रोकथाम के लिए और युवाओं में जागरूकता के लिए अपने कार्यक्रम कर रही है। लोक सेवा समिति के संकल्प एवं जागरूकता अभियान के तहत बिहार के विभिन्न ज़िलों में बैठक तथा परिचर्चाएं एवं संकल्प कार्यक्रम किए गए हैं। लोक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद का कहना है कि हमें हर प्रकार से देश के युवाओं को नशे के सेवन की लत से बचाना होगा। क्योंकि अगर हमारे देश का युवा जो देश का भविष्य भी है अगर वह नशे का आदि हो गया तो हमारा सारा समाज ही अपाहिज हो कर तबाह हो जाएगा। राष्ट्र और समाज को बचाने और देश को उज्जवल बनाने का बीड़ा लोक सेवा समिति ने उठाया है। वह समाज के हर वर्ग और विशेषकर मीडिया के सहयोग के साथ-साथ राज्यों की सरकारों और अधिकारियों का सहयोग लेकर अपने संकल्प और जागरूकता अभियान को आगे बढ़ा रही है। जिसके तहत बेगूसराय, वैशाली, हाजीपुर, पटना आदि स्थानों पर बैठकें की गईं हैं। जिसमें अध्यक्ष बिहार विधान सभा नन्द किशोर यादव, पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार से अपेक्षित सहयोग हेतु समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात और बातचीत की और इस संबंध में पत्र दिया।

इस सारी मुहिम में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम, बिहार संयोजक रामन कुमार सिंह, डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार मधेश्वरी सिंह, टिंकू गुप्ता, लक्ष्मण चौधरी अशोक कुमार के अलावा लालगंज वैशाली में ज़ियाउद्दीन अहमद ख़ान,मेराज अंसारी, मोहम्मद शमीम खान, हैदर अली, शाहबाज़ ख़ान,मोहम्मद सद्दाम, विजय राम, मनोज राम, अशोक शर्मा आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये सभी लोग इस अभियान को जहां तहां फैलाने और बढ़ाने में तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।


लोक सेवा समिति द्वारा रमन कुमार को पिछले 30 सालों से सामाजिक कार्यों में उल्लेनीय योगदान के लिए चयन समिति द्वारा “झारखंड रत्न”(राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) से विभूषित किया गया। उनका यह सम्मान उनको उनके पटना आवास पर सम्मानपूर्वक प्रदान किया गया।
झारखंड, छत्तीसगड़, महाराष्ट्र, दिल्ली उत्तर प्रदेश कर्नाटक आदि राज्यों में भी लोक सेवा समिति द्वारा युवा पीढ़ी और समाज को तबाही से बचाने के लिए जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

One Comment

  1. मैं भी इस लोक समिति के अभियान से सहमत तहे दिल से नशा में सहयोग देने का निर्णय लेता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *