डिब्रूगढ़ में विश्व स्ट्रोक दिवस पर असम गौरव लवलीना बोरगोहाई ने जागरूकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई।

Assam pride Lovlina Borgohain flagged off awareness run on World Stroke Day in Dibrugarh.

विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर एक जागरूकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन डिब्रूगढ़ के अग्रणी न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रूपम हजारिका द्वारा असम सरकार के  राज्य स्तरीय सलाहकार समिति, छात्र एवं युवा कल्याण विभाग  (एसएलएसी) के सहयोग से शहर की चौकीडिंगी खेल मैदान में किया गया | उक्त जागरूकता कार्यक्रम में शहर के जलाननगर स्थित अपेक्षा हॉस्पिटल से चौकीडिंगी फील्ड  तक एक जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया |  जिसे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत की प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज तथा असम गौरव लवलीना बोरगोहाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | लवलीना के सम्मान में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन अपेक्षा हॉस्पिटल परिसर में किया गया | अपेक्षा हॉस्पिटल के एम.डी डॉ. अशोक अग्रवाल के संचालन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ के जाने माने वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नारायण उपाध्याय, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रूपम हजारिका तथा डॉ. प्रतोष पॉल, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रांजल प्रतिम शर्मा, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. दिव्य ज्योति कलिता, अपेक्षा अस्पताल के एमडी जयप्रकाश बेरीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे | आयोजकों की ओर से लवलीना बोरगोहाई का फुलाम गमछा पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर तथा अपेक्षा हॉस्पिटल की ओर से कुछ उपहार, स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मान किया गया | साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया | डॉ. रूपम हजारिका ने कार्यक्रम की उद्देश्य व्याख्या रखते हुए कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी का स्वागत किया तथा धन्यवाद दिया |
अपने संबोधन में डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि लवलीना जी ने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर आज कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | अपने संबोधन में डॉ. नारायण उपाध्याय ने विश्व स्ट्रोक दिवस पर सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी , उन्होंने कहा कि सभी इंसानों को अपनी दैनिक दिनचर्या में वॉक को शामिल करना चाहिए, सभी को दिन भर में कम से कम आधा घंटा पैदल जरूर चलना चाहिए | साथ ही उन्होंने ब्रेन स्ट्रोक के लक्षणों से तथा इसके तुरंत उपचार से भी सभी को अवगत कराया | उसके बाद लवलीना ने जागरूकता दौड़ के शुरू होने की औपचारिक घोषणा की | उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में अस्पताल की नर्सों, स्टाफ, छात्रों तथा युवाओं ने भाग लिया | साथ ही सबसे कम समय पर गंतव्य स्थल तक पहुंचने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों हेतु पुरस्कार भी रखे गए थे | कार्यकम के समापन स्थल चौकीडिंगी फील्ड में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें डिब्रूगढ़ नगर निगम के मेयर डॉ. सैकत पात्र, पार्षद मामून गोगोई मित्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे | आयोजकों की ओर से पुरुष और महिला दोनों वर्ग में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए , यह पुरस्कार लवलीना सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के करकमलों से प्रतिभागियों को प्रदान किए गए | अपने संबोधन में लवलीना बोरगोहाई ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर आयोजित किए गए इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की , साथ ही उन्होंने सभी को स्वस्थ रहने के लिए तथा अपने शरीर के लिए थोड़ा समय निकालने का आग्रह किया |  इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में डॉक्टरों, नर्सों, छात्रों, खेल कर्मियों ने भाग लिया। इस आयोजन में अपेक्षा हॉस्पिटल्स, एमएसके सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक, अशिरुक्तिः फाउंडेशन, जिमनेशन, माइक्रोपैथ लैब तथा अन्यों का भी समर्थन प्राप्त था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *