भारत सरकार के नशामुक्ति एवं पुर्नवास समिति के सदस्य बनने पर सुमित सिंह को आईरा के उत्तर पूर्व के प्रभारी एवं समन्वयक पंकज नाथ ने दिए बधाईयाँ।

भारत सरकार के नशामुक्ति एवं पुर्नवास समिति के सदस्य बनने पर सुमित सिंह को आईरा के उत्तर पूर्व के प्रभारी एवं समन्वयक पंकज नाथ ने दिए बधाईयाँ।

भारत सरकार के नशामुक्ति एवं पुर्नवास समिति के सदस्य बनने पर सुमित सिंह को आईरा के उत्तर पूर्व के प्रभारी एवं समन्वयक पंकज नाथ ने दिए बधाईयाँ।

पंकज नाथ, असम, 17 फरवरी :

भारत सरकार के नशामुक्ति एवं पुर्नवास समिति का सदस्य गोपीगंज गहरपुर गांव के निवासी सुमित सिंह को बनाए जाने पर भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठनों में से एक आईरा के उत्तर पूर्व के प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज नाथ सहित आईरा के असम प्रदेश सचिव कमल प्रतीम शर्मा ने अनेक बधाईयाँ दी है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज नाथ ने कहा कि सुमित ने कम उम्र में बहुत अच्छा काम शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे चलकर समाज के लिए इससे भी बड़ा काम सुमित द्वारा किए जाने की हम उम्मीद करते हैं। नशामुक्ति अभियान में दिए योगदान को देखते हुए भारत सरकार के समिति में सुमित सिंह को यह जगह मिली है। सुमित को दूसरी बार समिति का सदस्य बनने पर देश भर के समाज सेवी एवं सामजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों ने भी धैरो बधाईयाँ दिया है । बता दें कि सुमित समिति के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह अपनी संस्था काशियाना फाउंडेशन के माध्यम से बीते 10 सालों में पूरे देश में नशामुक्ति को लेकर अभियान चला रहे हैं। देश भर में उन्होंने नशामुक्ति यात्रा निकाली। जिसके प्रथम चरण में भारत के 22 राज्यों में 15 हजार किमी की दूरी 40 दिनों में और दूसरे चरण में काशी से भारत के पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में सात हजार किमी की नशामुक्ति यात्रा निकाली। उन्होंने आठ विश्वविद्यालय और भारत सरकार के 25 नशामुक्ति केन्द्र व पांच राज्यों के गर्वनरों के साथ कार्यक्रम किया। समिति का सदस्य बनाए जाने पर सुमित ने कहा कि देश के हर युवा को आज संकल्प लेना चाहिए कि नशे के दुष्प्रभाव से बचे और भारत को सशक्त और विश्व गुरू बनाने में अभियान का साथ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *