भारत ने जीता क्रिकेट एशिया कप 2023,जीत में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका

मोहम्मद सिराज तुम हीरो हो, भारतीय हीरो और साथ में बेलौस इंसानियत के मददग़ार हीरो

मोहम्मद सिराज ने “प्लेयर ऑफ द मैच” के लिए मिली 41,54,517 ₹ की धनराशि ग्राउंड स्टाफ़ को दान में दे दी।

—-***** अनवार अहमद नूर ********–आज का दिन सिर्फ़ इसलिए नहीं याद किया जाएगा कि भारत ने एशिया कप 2023 शानदार ढंग से जीत लिया बल्कि इसलिए भी याद किया जाएगा कि मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पस्त करने में वो शानदार भूमिका निभाई की कि दुनिया कह उठी वाह! मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला। जिसके एवज़ में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट हरा दिया।
एक और इंसानियत का रिकॉर्ड भी मोहम्मद सिराज ने बनाया कि मोहम्मद सिराज ने “प्लेयर ऑफ द मैच” के लिए मिली 41,54,517 ₹ की धनराशि ग्राउंड स्टाफ़ को डोनेट कर दी।
ये जिगर भी शायद मोहम्मद सिराज में बिरला ही है कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम दान देते हुए कहा कि “मैदान स्टाफ़ के बिना ये टूर्नामेंट सफ़ल नही होता,मैदान के लोग ही इस कैश प्राइज़ के हक़दार हैं। एशिया क्रिकेट काउंसिल ने मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए 50,000 $ दिये थे।
आपको बता दें कि आज भारत ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्ज़ा किया। भारत ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी की। इस दौरान श्रीलंकाई टीम 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के 6.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पस्त कर दिया। जबकि खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवरों में 1 मेडन निकालकर 1 विकेट लिया, उन्होंने 23 रन दिए।
शुभमन गिल ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए हैं, ईशान किशन ने 18 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और यह फैसला काफी ख़राब साबित हुआ। श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने 51 रन के टारगेट को 6.1 ओवर में हासिल कर लिया। इशान किशन 18 गेंद पर 23 और शुभमन गिल 19 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। श्रीलंका की ख़राब गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। कुसल मेंडिल ने सबसे ज्यादा 17 और दुशन हेमंथा ने 13 रन बनाए। भारत के लिए सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए। दासुन शनाका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। महेश तीक्षणा की जगह दुशन हेमंता को आखिरी एकादश में शामिल किया गया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विराट कोहली,हार्दिक पांड्या,जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई। वहीं चोटिल अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला।
बस यही कहा जा रहा है कि मोहम्मद सिराज तुम इस विजयी टीम के हीरो हो ,भारत का गर्व हो, कमाल यह है कि तुम जिस धर्म से आते हो उसके गरीब तबके के कुछ हुनर कूलर बनाना, पंचर बनाना, ऑटो चलाना को एक मज़ाक की तरह पेश किया जाता है। लेकिन तुमने हमेशा गर्व से कहा मेरे पिताजी ने ऑटो चलाकर मुझे क्रिकेटर बनाया, यह उनके मुंह में थप्पड़ की तरह है जो धर्म से जोड़कर तुम्हें नीचा दिखाना चाहते हैं। मोहम्मद सिराज तुम हीरो हो, भारतीय हीरो और साथ में बेलौस इंसानियत के मददग़ार हीरो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *