दुबई में डा.बी आर अम्बेडकर के जीवन और कार्यों पर हुई कांफ्रेंस में दिल्ली के आप विधायक डॉ. अजय दत्त मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मानित
दुबई शेख, कलेक्टर और महामहिम सुहैल अल ज़रूनी से मुलाक़ात और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर की चर्चा

नई दिल्ली (एप ब्यूरो)
बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर के जीवन और कार्यों तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए दुबई (यूएई) में कांफ्रेंस आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक डॉ अजय दत्त ने भाग लिया। इस कांफ्रेंस का आयोजन डॉ बी.आर. अम्बेडकर वर्ल्ड वाइड फ्री स्टडी सेंटर ग्रुप और फराह हर्ब्स ट्रेडिंग दुबई द्वारा किया गया। डॉ अजय दत्त को सम्मानित किया गया।
साथ ही इस अवसर पर दुबई शेख,कलेक्टर और महामहिम सुहैल-अल ज़रूनी,जो,विश्व,शांति,सद्भाव,समानता और एकजुटता तथा लोगों की भलाई के लिए जाने जाते हैं से आप विधायक डॉ अजय दत्त ने मुलाकात की और मानव कल्याण के मुद्दों पर बातचीत हुई। साथ ही विश्व में प्रसिद्ध मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली शिक्षा माडल और स्वास्थ्य के मोहल्ला क्लीनिक के बारे में डॉ.अजय दत्त ने विस्तार से चर्चा की।