दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे
17 wickets fell on the first day of the second South Africa-West Indies Test

प्रोविडेंस, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और कुल 17 विकेट गिरे । शामार जोसेफ ने 33 रन देकर पांच विकेट लिये जिसकी मदद से मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 160 रन पर आउट कर दिया । इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।दक्षिण अफ्रीका के लिये तेज गेंदबाज हरफनमौला वियान मूल्डर ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाये और पहले दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज के सात विकेट 97 रन पर गिर गए थे । वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर से 63 रन पीछे है । जैसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिये सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिये डैन पीट ने नाबाद 38 रन की पारी खेली । त्रिनिदाद में खेला गया वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था ।