हिरा पब्लिक स्कूल एवं मदरसा अनवारूल उलूम का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

प्रतिभाशाली और अधिक नंबर लाने वाले बच्चे हुए पुरुस्कृत

स्योहारा (ज़िला बिजनौर) उत्तर प्रदेश

स्योहारा में मोहल्ला पटवारियान में स्थित हिरा पब्लिक स्कूल, मदरसा अनवारूल उलूम, का वार्षिक परीक्षाफल घोषित करने के साथ ही प्रतिभाशाली और अधिक नंबर लाने वाले बच्चों को रिपोर्ट कार्ड प्रदान किए गए। स्कूल, मदरसे के समस्त बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। साथ ही प्रतिभाशाली और अधिक नंबर लाने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य शीना परवीन ने बताया कि कक्षा 1 में आहद कक्षा दो में आलिया कक्षा तीन में रूमी कक्षा चार में असद व कक्षा पांच में बुशरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक अनवार अहमद नूर ने बच्चों को उनके परिश्रम के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में वह और अधिक मेहनत से पढ़ाई करें। अपने मां बाप और स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने अध्यापक तनवीर अहमद, फरहान अहमद अध्यापिका फिज़ा परवीन और प्रधानाचार्य शीना परवीन का बच्चों को लगन व मेहनत से शिक्षा देने पर धन्यवाद व आभार वयक्त किया। अनवार अहमद नूर ने कहा कि आज यह हर्ष का विषय है कि मदरसे में स्कूली सिस्टम से  समस्त आधुनिक विषय गणित, अंग्रेज़ी, कम्प्यूटर, सांइस आदि की शिक्षा भी दी जा रही है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *