समाज में बढ़ते नशे और भ्रष्टाचार पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शिक्षा मंत्री ने किया मुहूर्त

ऐसी फिल्मों से समाज में आती है जागरुकता

यमुनानगर (एप ब्यूरो)
समाज में बढ़ता नशा और भ्रष्टाचार दोनों ही चिंता का विषय है इसलिए इन विषयों पर जागरूकता का आना आवश्यक है। भ्रष्टाचार तथा नशे के विरोध में बनने वाली शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द पे ऑफ (कर्मों का फल) का शुभ मुहूर्त राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा ज़िलाध्यक्ष राजेश सपरा तथा नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने किया। सोमवार को मॉडल टाउन स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में भारी बारिश के बीच शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नारियल फोड़ कर भगवान श्रीगणेश का भोग लगाया। उन्होंने इस फिल्म के लिए निर्माता अमित मनकट तथा निर्देशक आशु वर्मा को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री पाल ने कहा कि आज के इस युग में यह फिल्म लोगों को नशे के विरुद्ध एवं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ संघर्ष करने में जागरूक करेंगी। समाज में भ्रष्टाचार एवं नशा बढ़ना दोनों ही चिंता का विषय हैं। सरकार तो अपने स्तर पर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास कर ही रही है तथा यदि एनजीओ भी इस दिशा में कोई फिल्म बना कर लोगों को जागरूक करते हैं यह और भी अधिक सराहनीय कार्य है।
विधायक घनश्यामदास अरोड़ा,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम मेयर मदन चौहान का कहना था कि फिल्म समाज का आईना होती है और फिल्म के माध्यम से समाज किसी भी बुराई के प्रति जागरूक होता है। फिल्म से जुड़े अमित कुमार,आशु,गुरुजी,सुरेश गर्ग,गौरव भंडारी तथा अन्य का कहना था कि इस फिल्म के माध्यम से जिले के भी कई कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस फिल्म को लेकर जिले व प्रदेश की जनता भी उत्साहित है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार रज़ा मुराद,शाहबाज़ खान,तरसेम सिंह,पुलिस के वास्तविक अधिकारी एवं अन्य कलाकार अपनी अपनी भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग भी यमुनानगर में ही होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *