मध्य प्रदेश के लोग ‘आप’ पर भरोसा करें तो उन्हें दिल्ली की तरह सुविधाएं मिलेंगी : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/ग्वालियर (एप ब्यूरो)
आप आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मध्यप्रदेश के निवासियों को यदि दिल्ली की तरह बेहतर सुविधाएं चाहिएं,तो वे एक बार आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा दिखाएं। श्री केजरीवाल ने इस वर्ष के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां पार्टी की जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर भी हमले किए। उन्होंने देश में बढ़ती महंगायी और बेरोजगारी को लेकर भी सवाल किए। अरविन्द केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि आप की,सरकार,ने,दिल्ली,में,बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल,महिलाओं के बसों में यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा की नि:शुल्क व्यवस्था की है। बिजली पूरी तरह नि:शुल्क है और पॉवरकट भी नहीं है। अस्पताल और स्कूल बहुत बेहतर गुणवत्ता के बना दिए गए हैं। यहां मिलने वाली सुविधाएं भी नि:शुल्क हैं। इसके अलावा पेयजल का भी नागरिकों से पैसा नहीं लिया जाता है। बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को सरकार तीर्थयात्रा करा रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। महिलाएं किसी भी बस में पूरी तरह नि:शुल्क यात्रा करती हैं। उन्होंने कहा कि यदि मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक भी इसी तरह की सुविधाएं चाहते हैं,तो वे एक बार फ़िर आगामी विधानसभा चुनाव में आप को मौका अवश्य दें। आप के नेता ने राज्य की शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस राज्य की पहचान देश में व्यापमं घोटाले के नाम पर होती है। यहां के नेताओं ने इस राज्य की यह हालत कर दी है, हालाकि इस राज्य के लोग मेहनती और ईमानदार हैं। इसी तरह दो सौ यूनिट बिजली के बिल दो दो हज़ार रुपए तक आते हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को फ्री में सुविधाएं देती है, तो उन्हें बड़ी तकलीफ होती है। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि केंद्र सरकार के राज में सरकारी ख़ज़ाने की लूट मची हुयी है। इसी वजह से महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मुंबई में बैठे एक मित्र ने 34 हज़ार करोड़ रुपयों का ऋण लिया और उसका पूरा ऋण माफ कर दिया गया। इसी तरह गुजरात के एक अन्य मित्र ने 22 हज़ार करोड़ रुपयों का ऋण लिया और उसे भी माफ कर दिया गया। और दूसरी तरफ आम आदमी की ज़रूरत की चीज़ों पर सरकार टैक्स लगा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अब तो दूध और छाछ पर भी टैक्स लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *