टीएएसएल ने भारतीय नौसेना को आधुनिक नौसैनिक वायु निगरानी रडार सौंपे
TASL hands over modern naval air surveillance radars to Indian Navy

नई दिल्ली, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंद्रा के साथ मिलकर एक उन्नत नौसैनिक वायु निगरानी रडार का निर्माण किया है, जिसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।टीएएसएल ने कहा कि 3डी वायु निगरानी रडार (3डी-एएसआर) के उत्पादन के साथ, वह अगली पीढ़ी की नौसैनिक निगरानी रडार प्रणाली के निर्माण और एकीकरण की क्षमता प्रदर्शित करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि उसने कंपनी इंद्रा के साथ मिलकर भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत पर पहला 3डी-एएसआर ‘लांजा-एन’ सफलतापूर्वक स्थापित और चालू किया।टीएएसएल ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर है, जिसमें प्रणाली एकीकरण और संयोजन में महत्वपूर्ण स्थानीयकरण शामिल है।’’टीएएसएल ने कहा कि रडार को भारतीय नौसेना के इस युद्धपोत की सभी प्रणालियों के साथ सुगमता से एकीकृत किया गया है।कंपनी ने कहा, ‘‘इसे कठोर समुद्री परीक्षणों के बाद स्वीकार और शामिल किया गया, जिस दौरान विभिन्न नौसैनिक और हवाई प्लेटफार्म को रडार की एक शृंखला में परीक्षण के लिए तैनात किया गया था।’’रडार के चालू उत्पादन में सहयोग के लिए, कर्नाटक स्थित टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के संयंत्र में एक रडार असेंबली, एकीकरण और परीक्षण सुविधा पहले ही स्थापित की जा चुकी है, जिससे आपूर्ति में तेजी आएगी।टीएएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुकरण सिंह ने कहा, ‘‘इंद्रा के साथ हमारा सहयोग भारत में रडार निर्माण क्षमताओं को मज़बूत करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जमीन पर तालमेल, तकनीकी विशेषज्ञता और एक मजबूत स्थानीय आपूर्ति शृंखला का लाभ उठाकर, हम उन्नत रक्षा तकनीकों के लिए एक मज़बूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहे हैं।’’इंद्रा की नौसेना व्यवसाय इकाई की प्रमुख एना बुएन्डिया ने कहा कि यह परियोजना बड़ी संख्या में जहाजों के लिए रडारों की आपूर्ति और तैनाती से कहीं आगे तक जाती है।उन्होंने कहा, ‘‘इसने हमें टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ एक महत्वपूर्ण सहयोग स्थापित करने में भी सक्षम बनाया है, जिसके साथ हमने बेंगलुरु में एक रडार कारखाना स्थापित करने के लिए काम किया है।’’इंद्रा का ‘लांजा-एन’ सबसे उन्नत लंबी दूरी की, त्रि-आयामी सामरिक निगरानी प्रणालियों में से एक है जो किसी विशेष कवरेज क्षेत्र में मित्रवत और शत्रुतापूर्ण हवाई और सतही लक्ष्यों का पता लगाने में सक्षम है।