डिब्रूगढ में बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

Baba Ganinatha's birth anniversary was celebrated with great enthusiasm in Dibrugarh

डिब्रूगढ़ के खलिहामारी स्थित ” एनविक लॉन ” में बाबा गणिनाथ जी का जन्मोत्सव अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा डिब्रूगढ़ जिला के तत्वावधान में और संचालन समिति द्वारा गत शनिवार को बाबा गणिनाथ जी की भव्य पूजा अर्चना तथा अनेकों कार्यक्रम के साथ मनाया गया | पूजा मे मुख्य यजमान के रूप मे सुधीर साह  ने  अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी साह के अंश ग्रहण किया |  साथ ही बाबा गणिनाथ जी की विधीवत पूजा अर्चना भगत श्री लच्छु साह जी ने करवाई  | इस दौरान बड़ी संख्या में वैश्य समाज के भक्तों ने अपने कुलदेवता की पूजा अर्चना कर उनका आशीष प्राप्त किया |
इस दौरान महिलाओं ने भी भव्य आरती की | इस अवसर पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा,  डिब्रूगढ़ जिला की सभा भी आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने की , सभा में मुख्य अतिथि के रूप मे संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार साव , कोलकाता व आमंत्रित अतिथि के रूप मे कन्हैया प्रसाद गुप्ता, दिल्ली, डॉ. संजय गुप्ता, गाजीपुर, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष महादेव प्रसाद गुप्ता के साथ ही डिब्रूगढ़ जिला समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेन गुप्ता, सचिव पवन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष जयनारायण साह, सलाहकार छोटेलाल गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, के अलावा महिला जिला समिति से अध्यक्षा संजना गुप्ता, कार्यकारिणी अध्यक्षा आशा गुप्ता, सचिव सुनिता गुप्ता के साथ ही आंचलिक समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, सचिव मनोज साह के साथ गुवाहाटी , गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, तिनसुकिया जिला के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे
सभा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया , इस दौरान समाज के महिलाओं ने गणेश वंदना की सुमधुर प्रस्तुति दी |
सभा मे मुख्य अतिथि, आमंत्रित अतिथियों का असमिया परंपरा के अनुसार फुलाम गामोछा, मोतीयों की माला, जापी,होराय, देकर सम्मान किया गया |
सभा के आरंभ मे जिलाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया और पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र साह(बरूआ), सचिव विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, सलाहकार संतोष गुप्ता, सुरेन्द्र हलवाई, अरूण कानू, मनोज साह, सुरेन्द्र साह(जज स्कूल) अभीषेक गुप्ता,को भी विशेष आकर्षित आयोजन हेतु धन्यवाद दिया गया |
सभा मे मुख्य अतिथि, आमंत्रित अतिथियों ने भी अपना विचार रखा  | असम में मध्यदेशीय वैश्य समाज को असम के सर्वांगीण विकास हेतु अग्रसर रहने और निस्वार्थ सेवा का भाव प्रकट किया | सभा कि अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता जी ने समाज के हर परिवार के बच्ची-बच्चों को बढ़ाई लिखाई में अग्रीम भूमिका निभाने और समाज का नाम उजागर करने की बात करते हुए सभा को भंग करने कि घोषणा की | सभा का संचालन जिला प्रचार सचिव संजय कानू ने किया | उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में मार्गेरिटा आंचलिक समिति के बच्चों द्वारा नाटक, अखिल असम भोजपुरी परिषद ,डिब्रूगढ़ जिला समिति द्वारा झिझीया नृत्य, बिहू नृत्य, भक्तिमय नृत्य, और महिलाओं द्वारा शिव चर्चा ने सबको मोहित कर दिया | यह जानकारी संजय कानू द्वारा दी गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *