बंगलादेश को 10 विकेट से हराकर महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत
बंगलादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के पहले फाइनल में पहुंच गया

दांबुला,रेणुका सिंह और राधा यादव की बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद स्मृति मंधाना नाबाद (55) और शेफाली वर्मा नाबाद (26) रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत, हैं।आज यहां 81 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की भारतीय सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। भारत ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 83 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से नबाद (55) रनों की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 26 रन बनाये। फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।इससे पहले बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे उसने 44 के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये। दिलारा अख्तर (6), मुर्शीदा खातून (4) और इश्मा तंजीम (8) रन बनाकर आउट हुई। तीनों ही बल्लेबाजों को रेणुका सिंह ने आउट किया। कप्तान निगार सुल्ताना ने इस दौरान हालांकि एक छोर को थामे रखा। रुमाना अहमद और राबेया खान एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऋतु मोनी (5) रन बनाकर आउट हुई। निगार सुल्ताना और शोरना अख्तर ने सातवें विकेट के लिये 36 रन जोड़ कर अपनी टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया। 20वें ओवर में राधा यादव ने निगार सुल्ताना (32) को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। शोरना अख्तर ने 18 गेंदों में नाबाद 19 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 80 रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला है।भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिये। पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।भारत और बंगलादेश के बीच खेले गये महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मैच का स्कोर बोर्ड…
बंगलादेश बल्लेबाजी..
बल्लेबाज……………………………………………..रन
दिलारा अख्तर कैच छेत्री बोल्ड रेणुका…………….06
मुर्शीदा खातून कैच शेफाली बोल्ड रेणुका…………04
इश्मा तंजीम कैच कनवर बोल्ड रेणुका……………08
निगार सुल्ताना कैच बोल्ड राधा……………………32
रुमाना अहमद बोल्ड राधा…………………………01
राबेया खान कैच शेफाली बोल्ड वस्त्रकर…………01
ऋतु मोनी स्टम्प मोनी बोल्ड दीप्ति………………..05
शोरना अख्तर नाबाद……………………………….19
नाहिदा अख्तर बोल्ड राधा ………………………..00
मारुफा अख्तर नाबाद………………………………00
अतिरिक्त ………………………………….04 रन
कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 80 रन
विकेट पतन- 1-7 , 2-17 , 3-21 , 4-30 , 5-33 , 6-44 , 7-80 , 8-80
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज……….ओवर..मैडन..रन..विकेट
रेणुका सिंह…….4…….1……10….3
पूजा वस्त्रकर…..4……0…….25…1
तनुजा कंवर……4…….0…….16…0
दीप्ति शर्मा…….4…….0……..14…1
राधा यादव…….4…….1……..14…3
………………………….
भारत बल्लेबाजी…
बल्लेबाज……………….रन
शेफाली वर्मा नाबाद…..26
स्मृति मांधना नाबाद…..55
अतिरिक्त……………..02रन
कुल 11 ओवर में बिना विकेट खाोए 83 रन
बंगलादेश गेंदबाजी…
गेंदबाज………..ओवर..मैडन..रन..विकेट
मारुफा अख्तर….2……..0…17……0
नाहिदा अख्तर….3……..0….34…..0
जहांआरा आलम.3……..0…..17…..0
राबेया खान…….2……..0…..10…..0
रुमाना अहमद…1……..0…….5……0