अदिति संयुक्त 12वें स्थान पर, शीर्ष 10 में जगह बनाने पर निगाहें
अदिति ने पहले दो दौर में 67 और 72 का स्कोर बनाया था

सिल्वेनिया (अमेरिका),भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने डाना ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर बनाया जिससे उन्होंने वर्ष 2024 में शीर्ष 10 में शामिल होने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।। उनका कुल स्कोर अब आठ अंडर पर हैं और वह संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।इस भारतीय खिलाड़ी का वर्तमान सत्र में एलपीजीए में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले सप्ताह अमुंडी एवियन चैंपियनशिप में रहा था जिसमें उन्होंने संयुक्त 17वां स्थान हासिल किया था।अदिति के लिए वर्ष 2024 का सत्र सामान्य रहा लेकिन वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले बेहतर फॉर्म में आने की कोशिश करेगी।तीसरे दौर में अदिति ने तीन बर्डी लगाई और कोई बोगी नहीं की। उन्होंने आठवें, 13वें और 15वें होल में बर्डी बनाई।