रानीसयर मोड़ मे नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया

रानीगंज – आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 33 के रानीगंज रानीसयर मोड़ मे नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन रानीगंज विधानसभा के विधायक और एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया इस दौरान उपस्थित थे रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सह पार्षद रुपेश यादव, मेयर परिषद सदस्य सुब्रतो अधिकारी स्थानीय निवासी सह वरिष्ठ पत्रकार सह पश्चिम बंगाल हिंदी भाषी एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अली हुसैन,कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के शाखा सचिव देवानंदन पासवान और समाजसेवी मुनमुन तिवारी वही इस दौरान तापस बनर्जी ने बताया की नवयुवक संघ द्वारा संघ के सचिव सदन कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुरे समाज के लोगो द्वारा मिलकर मनाया जाता है वह पुरे रानीगंज शहर इलाके के लिए एक उदहारण है और इस पूजा मे हर वर्ष वो उद्घाटन मे आते है और आगे भी आते रहेंगे इस दौरान नवयुवक संघ के सचिव और तृणमूल कांग्रेस नेता सदन कुमार सिंह ने बताया की पिछले 36 वर्षो से नवयुवक संघ द्वारा रानीसयर मोड़ मे काली पूजा का आयोजन किया जा रहा जहाँ सभी लोग मिलजुल कर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है, वही इस पूजा का आयोजन रानीसयर वासियो ने इसलिए किया क्युकी रानीसयर मोड़ मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना को देखते हुए किया गया जिसके बाद यहाँ दुर्घटना की कमी हुई और ये पूजा पुरे इलाके मे सबसे अधिक धूमधाम से मनाया जाता है जहाँ इलाके के लोग माँ का आशीर्वाद लेने आते है इस दौरान उपस्थित थे कमिटी के संजय साव, अमित कुमार साव, बंटी यादव, मधुसूदन यादव और राहुल पासवान जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई