नई दिल्ली (एप ब्यूरो)
पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी इकट्ठा हुए। रेलवे कर्मचारी यूनियन के अलग-अलग संगठनों के जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल समेत कई राज्यों के विभिन्न संगठनों से जुड़े कर्मचारी वहां पहुंचे। यहां पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम को हम नहीं चाहते हैं,इसलिए सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करे। प्रदर्शन में पहुंचे लोगों का कहना था कि अगर सरकार ने हमारी बातों पर विचार नहीं किया तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार को परिणाम झेलना पड़ेगा। कर्मचारियों का कहना है कि नई पेंशन स्कीम को रद्द किया जाए और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए,जब तक उनकी यह मांग नहीं मानी जाती, तब तक वो लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि आज के समय में बहुत सारे युवा कर्मचारी हैं, उन लोगों को अगर पेंशन नहीं मिलेगी तो बुढ़ापे में उनका सहारा कौन होगा, कर्मचारियों ने कहा कि यह उनके साथ अन्याय हो रहा है और अभी वो सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं, अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो आगे जाकर वो लोग पूरी तरह से हड़ताल कर देंगे।
ज्ञात रहे कि नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवेमैन के आह्वान के बाद देशभर से कर्मचारी यहां पर पहुंचे थे कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे के करीब एक करोड़ कर्मचारी है और उनकी ताकत 10 करोड़ वोटरों की है,आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार को हम उखाड़ देंगे,जो सरकार हमारी बात सुनेगी हम उसी को वोट देंगे,इस बार हम वोट से चोट करेंगे।