यूक्रेन के सैनिक का गला काटते रूसी सैनिक वाले वीडियो पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी धमकी
कहा, ज़िन्दा सैनिक का सिर कलम करने की रूस को चुकानी पड़ेगी क़ीमत

ज़िन्दा सैनिक का सिर कलम करने की रूस को चुकानी पड़ेगी क़ीमत
नई दिल्ली (एप डेस्क)
यूरोपीय देश रूस और यूक्रेन में चल रहे खूनी संघर्ष में अब तक न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। और अबभी दोनों देश एक दूसरे पर रॉकेट और सेना की मदद से हमला करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। अभी फ़िलहाल में रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ा एक वीडियो जिसमें एक वर्दीधारी सैनिक दूसरे सोलजर का गला काटते हुए दिखाई दे रहा है, बड़ा वायरल हो रहा है। अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में जिस सैनिक का गला काटा जाना दिखाई दे रहा है वो यूक्रेन का सैनिक बताया जा रहा है। लेकिन इस पूरे मामले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को कटखरे में खड़ा किया और कहा है कि रूसी आक्रमणकारियों ने क्रूरता की हदें पार करते हुए उनके जिंदा सैनिक का सिर कलम कर दिया, जिसकी कीमत रूस को चुकानी पड़ेगी। जेलेंस्की के अलावा इस पूरे घटना पर यूरोपीय संघ और यूक्रेन में स्थित संयुक्त राष्ट्र मानावाधिकार ने भी रूस की कड़ी आलोचना की है। यूक्रेनी सैनिक की पहचान उसके ड्रेस से हुई है क्योंकि यूक्रेन के सैनिक हरे रंग की सैन्य वर्दी और पीले रंग की आर्मबैंड पहनते हैं और वायरल हो रहे वीडियो में मारे गए सैनिक की वर्दी ऐसी ही थी। जबकि मारने वाले सैनिक की ड्रेस रूसी आर्मी से मिल रही है। यह वीडियो किसी जंगल का दिखाई दे रहा है जहां एक रूसी सैनिक यूक्रेन के सैनिक का गला एक धारधार हथियार से काटते हुए नज़र आ रहा है। इस वीडियो को देखते ही राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सबक सिखाने की धमकी दी है। जेलेंस्की ने अपने सैनिक की क्रूर हत्या पर कहा कि ये बर्बर हमला था। इस हिंसक-कृत्य को भूला नहीं जा सकता और ऐसे कृत्यों के लिए रूसी सेना जिम्मेदार है। जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक नेता को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। यह उम्मीद न करें कि इन घटनाओं को भुला दिया जाएगा। हम हत्यारों को छोड़ेंगे नहीं, उन्हें सबक सिखाकर रहेंगे।” वहीं इस पूरे मामले पर जेलेंस्की के अलावा यूरोपीय संघ की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है। यूरोपीय संघ की प्रवक्ता नबीला मसराली ने कहा कि, अगर इस घटना की पुष्टि हो जाती है कि ये सब रूस ने किया है तो रूस का एक और घिनौना सच बाहर आ जाएगा, जो उसकी साफ तौर पर असंवेदनशीलता को दर्शाने का काम करेगा। नबीला ने आगे कहा कि “यूरोपीय संघ रूस के युद्ध के संबंध में किए गए युद्ध अपराधों के सभी अपराधियों और सहयोगियों को पकड़ने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को फिर से दोहराता है। वहीं यूक्रेनी सैनिक की इस दर्दनाक मौत को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन ने इसे सन्न कर देने वाली घटना बताया है। सैनिक की मौत पर यूक्रेन सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने रूस को आड़े हाथों लिया है और उसे आईएसआईएस से बदतर बताया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट कर कहा कि रूस अपनी सारी हदें पार करता जा रहा है। जब से रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू हुआ है तब से यूक्रेन उसके हमलों का करारा जवाब दे रहा है इसलिए रूस की सरकार बौखलाई हुई है।