दिव्यांगजनों की मुख्य मांगों को अगर नहीं माना गया तो किया जाएगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव : एम.आर.पाशा (राष्ट्रीय अध्यक्ष विकलांग एसोसिएशन)
बिजनौर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के लिए दिए ज्ञापन में उठाई गईं दिव्यांगजनों के लिए अनेक मांगें

दिव्यांगजनों से अवैध वसूली, उत्पीड़न और अपमानजनक व्यवहार पर रोक लगाई जाए
बाढ़ ग्रस्त सभी क्षेत्रों में जो दिव्यांग किसानों के गन्ने,धान की फसल बर्बाद हुई है उन गरीब दिव्यांग जनों किसानों को मुआवज़ा दिलाया जाए — एम.आर.पाशा
बिजनौर (यूपी)(एप ब्यूरो /अनवार अहमद नूर)
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के तत्वाधान में बिजनौर इंदिरा बाल भवन पर पहले एक बैठक हुई, फ़िर दिव्यांगजन समूह के रूप में नारेबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने ज़िलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा अपनी अनेक मांगों से भरा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा एवं संचालन ज़िला प्रभारी मास्टर अफ़जाल,मंडल अध्यक्ष नाज़िम मलिक,तहसील अध्यक्ष चांदपुर नसीम अहमद ने संयुक्त रूप से किया। जबकि सभा और धरने को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने सभी समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर दिव्यांगजनों की मांगों पर ध्यान न दिया गया और उनका समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन के साथ साथ मुख्यमंत्री आवास का घिराव भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के तहत दिए मांग पत्र में कहा गया है कि दिव्यांगों की सबसे बड़ी ज़रूरत इस समय रोज़गार है उन्हें रोज़गार से जोड़ा जाए तथा उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जाए एवं जो शिक्षित दिव्यांग हैं उनको नौकरी पर रखा जाए। आजकल दिव्यांगजनों पर परिवार व अन्यों का उत्पीड़न बढ़ रहा है थानों में पुलिस उनकी सुनवाई नहीं करती, उन्हें लूला लंगड़ा कहकर थाने से भगा दिया जाता है इसके लिए दिव्यांगजनों की थाना स्तर पर ही सुनवाई 24 घंटे के अंदर की जाए तथा दिव्यांग जनों की सुनवाई के लिए एक एसआई की तैनाती की जाए। बिजनौर में डूडा विभाग तीसरी मंज़िल विकास भवन में कार्यरत है उसे नीचे लाया जाए क्योंकि ज़्यादातर दिव्यांगजनों का काम डूडा विभाग में पड़ता है और दिव्यांगजन तीसरी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसके अलावा उपजिलाधिकारी चांदपुर कार्यालय दूसरी मंजिल पर है उसे नीचे शिफ्ट किया जाए जिससे दिव्यांगजनों को अपनी समस्या रखने में आसानी हो सके। दिव्यांगजनों को उनका आरक्षण दिया जाए। उनको राजनीतिक भागीदारी दी जाए। निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव, विधानसभा, लोकसभा, विधान परिषद, राज्यसभा में आरक्षण बैकलॉग कोटा लागू किया जाए। सभी बैंकों में रैम तथा व्हीलचेयर की सुविधा दिव्यांगों के लिए उपलब्ध कराई जाएं। दिव्यांगजनों की पेंशन 5000 हज़ार मासिक की जाए। दिव्यांग आयोग का गठन करके उसका अध्यक्ष दिव्यांग को ही बनाया जाए। दिव्यांगजनों को परेशान न किया जाए उनको मेडिकल बोर्ड में जितनी भी सुविधा हो सकें दिलाई जाएं। दिव्यांगजनों को 300 यूनिट बिजली हर माह फ्री दी जाए तथा उनका बिजली कनेक्शन निशुल्क किया जाए। जनपद बिजनौर के सभी सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम बनवाए जाएं तथा ज़िले में दिव्यांगों का उत्पीड़न बंद किया जाए। दिव्यांगजनों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि वह अपने बच्चों को शिक्षा दिला सकें और समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। सीएमओ कार्यालय बिजनौर में हर सोमवार को लगने वाला दिव्यांग बोर्ड जिसमें दिव्यांगजनों के सर्टिफिकेट बनते हैं वहां पर दलाल प्रवृत्ति के लोग दिव्यांगों से अवैध वसूली करते हैं तथा उनसे पैसे वसूलते हैं वहां पर असामाजिक दलाल प्रवृत्ति के लोगों पर रोक लगाई जाए। सीएमओ कार्यालय में दलाली बंद कराई जाए तथा दिव्यांगों का उत्पीड़न रुकवाया जाए। ज़िला बिजनौर के सभी गरीब दिव्यांगजनों के सरकारी आवास तथा अंत्योदय कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। सरकारी नौकरियों व राशन की दुकान आदि में दिव्यांग आरक्षण कोटा लागू किया जाए। ज़िला उद्योग केंद्र एवं खादी ग्रामोद्योग पर दिव्यांगों के ऋण आवेदन मंजूर कर बैंकों को भेजे जाएं। सभी परिवहन चालकों को आदेश दिए जाएं कि वह दिव्यांगों को देखकर बसों को रोकें। दिव्यांगों के साथ चालक परिचालकों द्वारा की जाने वाली अभद्रता को रुकवाया जाए। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में किसानों की जिसमें दिव्यांगजन भी हैं गरीब वर्ग भी हैं गन्ने धान की फसल बर्बाद हुई है उन ग़रीब दिव्यांगजनों को मुआवज़ा दिलाया जाए।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा कि मांगे पूरी न होने पर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर मोहम्मद आज़म ख़ान वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,मास्टर गोविंदपुर,सुशील कुमार, नकुल कुमार, इंतज़ाम, सितारे आलम, नवाज़िश,अज़ीम कुरेशी सहसपुर, मास्टर शाकिर ज़िलाध्यक्ष, फहीम अहमद सिंगा, हाजी शहजाद मलिक प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, सरताज अंसारी मनकुआं मंडल प्रभारी युवा मोर्चा, सलमान मलिक, दिलशाद अहमद मंडल प्रभारी, गजेंद्र सिंह, पूनम देवी, सीमा देवी, इकराम ठेकेदार,इकबाल उस्मानी,नायर चौधरी,हाजी नफीस अहमद मेंबर नूरपुर, रोहित कुमार हरोली आदि लोग मौजूद रहे।