नंगे फोटो वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

आरोपी लड़कियों को ब्लैकमेल करने के दौरान उनसे उनकी न्यूड तस्वीरें मंगवा लेता था। साथ ही होटल में संबंध बनाने का दबाव डालता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जतिन के तौर पर हुई है।

नई दिल्ली (संवाददाता)

नाबालिग लड़कियों को इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। आरोपी शख्स लड़कियों को न्यूड मॉर्फ्ड किए हुए फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी को पश्चिमी दिल्ली साइबर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़कियों को ब्लैकमेल करने के दौरान उनसे उनकी न्यूड तस्वीरें मंगवा लेता था। साथ ही होटल में संबंध बनाने का दबाव डालता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जतिन के तौर पर हुई है। आरोपी को कपूरथला पंजाब से पकड़ा गया। आरोपी तीन साल से यूएई में वेटर के तौर पर नौकरी कर रहा था। पुलिस ने इसके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार 6 फरवरी को साइबर थाने में एक नाबालिग लडक़ी ने ब्लेकमेलिंग की शिकायत दी, जिसमें बताया कि अनेक इंस्टाग्राम आई डी बनाकर उसे परेशान किया जा रहा है। उसकी मॉफ्र्ड नग्न तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी भेज दिया गया था। आरोपी ने उसकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरें स्कूल ग्रुप में भेजने की धमकी दी। उसने इस कदर मजबूर किया कि उसे अपनी खुद की न्यूड तस्वीरें उसे भेजनी पड़ी। आरोपी के झांसे में आई पीड़िता उसे अपनी तस्वीरें भेजने लगी। इसके बाद आरोपी ने उसे पहाडग़ंज स्थित एक होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने की मांग रखी। इसके बाद पीडि़ता लडक़ी ने यह बात अपने परिजन और शिक्षकों को बता दी। जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया। साइबर सेल थाने में केस दर्ज किया गया। संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी को जांच के दायरे में लिया, जिसका इस्तेमाल आरोपी कर रहा था। पुलिस को पता चला आरोपी ने सभी इंस्टाग्राम आईडी यूएई का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर बनायी थी। आखिरकार पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन पता लगा उसे कपूरथला पंजाब से दबोच लिया। आरोपी लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे वादा करता था कि जब वह भारत आएगा तो उनसे अवश्य मिलेगा। आरोपी मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *