पूरे ज़ोर के साथ 2024 के लोकसभा चुनावों में उतरेगी एसडीपीआई
चुनावी तैयारी के संदर्भ में की गई श्रीराम कालोनी में बैठक

नई दिल्ली (संवाददाता)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पूर्वी दिल्ली की करावल नगर विधान सभा की श्रीराम कालोनी में एसडीपीआई ने लोकसभा चुनाव की तैयारी में एक बैठक का आयोजन किया। जन सभा में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीआई की राष्ट्रीय महासचिव यासमीन फारूखी व अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश के कोडिनेटर अब्दुल कादिर शामिल हुए। प्रोग्राम की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डा आई ए खान संचालन दिल्ली प्रदेश के सचिव एच एम हाशिम मलिक के किया। आए हुए मेहमानों का अस्थे खां सैफी ने ज़ोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए यासमीन फारूखी ने कहा कि हमने 2024 लोकसभा की तैयारी के संदर्भ में आज की सभा की है। उन्होंने कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर कहा कि नफ़रत हार गई और मोहब्बत जीत गई है । जहां तक एसडीपीआई के चुनाव जीतने व हारने की बात है एसडीपीआई का कर्नाटक में वोट प्रतिशत बढ़ा है। आगे हम जीतेंगे। दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा पर एसडीपीआई चुनाव लड़ेंगी और जीतेगी। अब्दुल कादिर ने कहा कि दिल्ली में पार्टी का संगठन लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डा आई ए खान ने कहा कि दिल्ली में पार्टी का विस्तार हो रहा है हमारी कोशिश है कि दिल्ली हर कोने एसडीपीआई के लोग हों और समाज का काम करें। उन्होंने कहा कि हम मोहब्बत को सियासत करते है हम किसी दल या पार्टी अपना मुकाबला नहीं है। हम लगातार लोगो के बीच जाकर एसडीपीआई की नीतियां बता रहे हैं। दिल्ली प्रदेश के सचिव एच एम हाशिम मलिक ने कहा कि देश को रोजगार,मोहब्बत की जरूरत है यहां मंदिर और मस्जिद को जरूरत नहीं है। अगर देश में अमन शांति होगी तो देश तरक्की करेगा। इस मौके पर मेहमानों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश के महासचिव नफीस अहमद, उत्तर पूर्वी जिले के अध्यक्ष महबूब, दिल्ली प्रदेश के मेंबर महबूब अल्वी,साउथ दिल्ली के जिला अध्यक्ष ऐनुलहक,पूर्वी दिल्ली जिले के अध्यक्ष फरीद अहमद, दिल्ली प्रदेश के मेम्बर मो आमिर,साउथ नॉर्थ जिले के अध्यक्ष निजामुद्दीन कमाल आदि उपस्थित रहे।