इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज रावलपिंडी और मुल्तान में होगी:नकवी

Test series with England will be held in Rawalpindi and Multan: Naqvi

 

लाहौर,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला रावलपिंडी और मुल्तान में खेली जाएगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे काम का जायजा लेने के बाद नकवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुल्तान और रावलपिंडी तीनों टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे। नक़वी ने कहा, “ईसीबी ने मुल्तान और रावलपिंडी में टेस्ट खेलने के प्रति अपनी रज़ामंदी ज़ाहिर कर दी है।”उनके प्रवक्ता मोहम्मद रफ़ीउल्लाह ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से पुष्टि करते हुए कहा, “इस बारे में कोई संदेह ही नहीं होना चाहिए। श्रृंखला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। हम लगातार ईसीबी के संपर्क में बने हुए हैं और वे वेन्यू को लेकर भी संतुष्ट हैं।”इस समय पाकिस्तान के विभिन्न स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है और इसी वजह से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेज़बानी पेचीदा बन गई है। नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण के कार्य को देखते हुए कराची में दूसरे टेस्ट का आयोजन लगभग असंभव है। 15 और 16 अक्तूबर को इस्लामाबाद में शंघाई कॉरपोरेशन (एससीओ) की बैठक होनी है, ऐसे में इससे लगे हुए शहर रावलपिंडी में सुरक्षा कारणों को देखते हुए दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है।इसके परिणामस्वरूप पीसीबी ने एक टेस्ट मैचों को पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाने का विचार किया था और उनकी प्राथमिकता में वेन्यू के तौर पर अबू धाबी था। पाकिस्तान ने 2018 में अंतिम बार वहां खेला था। अबू धाबी के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो अन्य वेन्यू शारजाह और दुबई महिला T20 विश्व कप के चलते उपलब्ध नहीं होंगे।हालांकि नक़वी के ताज़ा बयान से यह संभावना तो ख़ारिज हो जाती है कि पाकिस्तान से बाहर किसी टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा लेकिन पीसीबी की ओर से इस संबंध में अब तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हालांकि बोर्ड पर जल्द ही वेन्यू घोषित किए जाने का दबाव भी है क्योंकि इस श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के काफ़ी प्रशंसक भी पाकिस्तान आएंगे और जब तक श्रृंखला के लिए वेन्यू को अंतिम रूप नहीं दिया जाता तब तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती।वहीं इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मक्कलम भी यह कह चुके हैं कि उनकी टीम को पहले से स्थानों के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह उस अनुसार अपनी टीम चुन सकें। इंग्लैंड की टीम को 2 अक्तूबर को पाकिस्तान पहुंचना है जबकि 7 अक्तूबर से श्रृंखला का आग़ाज़ होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *