तिनसुकिया में जाग्रत प्रहरी, असम द्वारा 5 प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान।
तिनसुकिया में जाग्रत प्रहरी, असम द्वारा 5 प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान।

तिनसुकिया में जाग्रत प्रहरी, असम द्वारा 5 प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान।
पंकज नाथ , असम, 5 सितंबर :
भारत के दूसरे राष्ट्रपति और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आज इस शिक्षक दिवस पर सामाजिक संस्था जाग्रत प्रहरी , असम की ओर से तिनसुकिया के पांच अति सम्मानित एवं मर्यादापुर्ण शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जाग्रतप्रहरी, असम के सलाहकारों और तिनसुकिया के कुछ प्रमुख समाजसेवियों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर जाग्रतप्रहरी के अधिकारियों ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया। सामाजिक संगठन जाग्रत प्रहरी असम के अध्यक्ष रमेन चंद्र बोरठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष इजरायल नंद की उपस्थिति में तिनसुकिया कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. ज्योति प्रसाद चलिहा, तिनसुकिया कॉमर्स कालेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल एनसी मजूमदार, तिनसुकिया के बालुगादा के विद्या भारती इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल राजा राम प्रसाद, हिजुगुरी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय प्राण ठाकुर, माकुम के जीबीसी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल नीलाक्षी दत्ता को फूलाम गमोसा, सर्टिफिकेट व मिठाई देकर सम्मानित किया गया।