डिब्रूगढ़ में 171 वीं बटालियन सीआरपीएफ ” हर घर तिरंगा ” बाईक रैली में हुआ शामिल
171st Battalion CRPF participated in "Har Ghar Tiranga" bike rally in Dibrugarh



भारत सरकार, गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान जो कि दिनांक-09 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक चलाया जा रहा है , के क्रम में आज दिनांक-13/08/2024 को 171 वीं बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ” हर घर तिरंगा ” बाईक रैली में हिस्सा लिया गया है । यह बाईक रैली सिविल प्राधिकार(जिला एवं पुलिस प्रशासन) डिब्रूगढ़, असम द्वारा आयोजित की गई थी। इस बाईक रैली का आयोजन सभी लोगों को यह संदेश देने के उद्देश्य से किया गया कि सभी लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अपने घर पर अथवा आस-पास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास से फहराने का कार्य करें । इस बाईक रैली में 171वीं बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण तथा जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है । इस बाईक रैली में सीआरपीएफ के जवानों में एक अभूतपूर्व देश भक्ति का जोश दिखायी दिया | साथ ही इसके माध्यम से आम जनमानस में भी अपने देश के प्रति सर्वस्व न्योछावर करने तथा अपने मातृभूमि की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने का संदेश प्राप्त हुआ है ।