बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
एफआईआर के बाद पुलिस की दो टीमें आरोपों की तफ्तीश करेंगी

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग से रेप के आरोप में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि अन्य एफआईआर में दूसरा आरोप है। अब एफआईआर के बाद पुलिस की दो टीमें आरोपों की तफ्तीश करेंगी। बहरहाल, डीसीपी प्रणव तयाल ने इसकी पुष्टि कर दी है
नई दिल्ली (एप ब्यूरो)
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की हैं। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग से रेप के आरोप में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि अन्य एफआईआर में दूसरा आरोप है। अब एफआईआर के बाद पुलिस की दो टीमें आरोपों की तफ्तीश करेगी। बहरहाल, डीसीपी प्रणव तयाल ने इसकी पुष्टि कर दी है। दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हामी भरी थी। इससे पहले पिछले 21 अप्रैल को सात महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत करवाई थी, जिसमें एक नाबालिग शामिल है। पुलिस के मामला दर्ज नहीं करने के बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। वहीं, इस पूरे मामले पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी सफाई दी है। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं कानून का पालन करूंगा, मैं पहले भी ऐसा करता रहा हूं। उन्होंने कहा कि अब मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है, मैं बच नहीं पाया हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने आवास पर हूं, मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है। कोर्ट ने जो भी फैसला किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जांच में जहां भी मेरे सहयोग की जरूरत होगी, मैं सहयोग करने को तैयार हूं।