ऑल इंडिया वुमन एम्पावरमेंट सेल्स के गठन और महिला सशक्तिकरण पर लोक सेवा समिति की दिल्ली में बैठक

दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग,नये जुड़े सदस्यों और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

महिला सशक्तिकरण के लिए ठोस क़दम उठाए जाने की ज़रूरत : मोहम्मद नौशाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक सेवा समिति)

नई दिल्ली ( एप ब्यूरो/अनवार अहमद नूर)
लोक सेवा समिति की राष्ट्रीय स्तर की एक बैठक सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया परिसर में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अतीक़ुर्रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में “ऑल इंडिया वुमन एम्पावरमेंट सेल्स” के गठन और महिला सशक्तिकरण पर ठोस क़दम उठाए जाने का निर्णय लिया गया।

देश की राजधानी दिल्ली और अन्य राज्यों से आए लोक सेवा समिति से जुड़े लोगों और महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कई नये जुड़े सदस्यों और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद तथा सीनियर एडवोकेट अतीक़ुर्रहमान के अलावा सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के एडवोकेट एम. ए. मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक अनवार अहमद नूर, डॉक्टर हुमा मेराज खान(दिल्ली),मोहम्मद खान, मोनिका हंसदा, मैडम समीना नसरीन, श्रेजाल कुशवाहा, एम ज़ैड मसीह एडवोकेट, सविता शर्मा आदि ने भाग लिया।


बैठक में महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कार्य योजना, युवाओं में बढ़ते नशे और हिंसा जैसे मुद्दे पर जागरूकता, लोक सेवा समिति महिला सशक्तिकरण सेल की राष्ट्रीय, राज्य और ज़िला स्तर की समितियों का गठन और आदिवासियों के विकास आदि मुद्दों पर व्यवहारिक रूप से कार्य करने पर ज़ोर दिया गया। साथ ही नए सदस्यों और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद और अन्य वक्ताओं ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कार्य नहीं होने के कारण महिलाओं का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया है। इसलिए देश के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को एकजुट होकर अपनी आवाज़ को बुलंद करना पड़ेगा जिसके लिए समिति पूरी कोशिश कर रही है।

महिला वक्ता ने कहा कि महिलाओं की तरक्की के लिए पुरुषों को कांधे से कांधा मिलाकर साथ चलना होगा। तभी महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं।

लोक सेवा समिति के जनसेवा कार्यों और समाज सुधार के कार्यों को देखते हुए आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन ने लोक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद को सम्मानित करने का निर्णय लिया था जिसका सम्मान पत्र वरिष्ठ पत्रकार और आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनवार अहमद नूर ने मोहम्मद नौशाद को प्रदान किया।

सीनियर वकील अतीकुर रहमान ने लोक सेवा समिति और उसके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *