दीपावली पर ए.एच.एम अस्पताल ताजपुर में निःशुल्क मेडिकल कैंप में रोगियों को मिली सभी सेवाएं फ्री।

अस्पताल से अधिक से अधिक लोग फ़ायदा उठाएं यही उनका मक़सद और ख़िदमत है : हाफ़िज़ उस्मान (डायरेक्टर ए.एच.एम अस्पताल)

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोगियों को देखा और फ्री दवाइयां उपलब्ध कराईं गईं।

स्योहारा (ज़िला-बिजनौर,यूपी)(अनवार अहमद नूर की रिपोर्ट )

दीपावली के अवसर पर ए.एच.एम. हॉस्पिटल राजा का ताजपुर (रवाना शिकारपुर रोड) में एक निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में रोगियों ने फ्री सुविधाओं का लाभ उठाया। बाहर से आए बड़े डाक्टरों ने फ्री में देखा, फ्री में जांचें हुईं और फ्री में ही दवाइयां दीं गईं। शिविर में खून संबंधी जांच जिनमें शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड, थायराइड,हड्डी और फेफड़ों की पीएफटी जांच और आंखों की जांचें निशुल्क की गईं। बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोगियों की जांच पड़ताल करके उन्हें निःशुल्क दवाइयां दिलवाईं।
कैंप आयोजन में ही स्टेज पर मुख्य अतिथियों और सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए आने वाले सभी, डाक्टरों, पत्रकारों,मेहमानों, तीमारदारों का शुक्रिया अदा किया गया।
ए.एच.एम. अस्पताल (राजा का ताजपुर) के फ्री मैडिकल कैंप के मुख्य अतिथि डॉ सुहेल आरिफ़ (एमबीबीएस एमडी),डा. इरम बानों (स्त्री रोग विशेषज्ञ) रहीं। इसके अलावा विशेष अतिथियों में डॉक्टर सईद फातिमा (एमबीबीएस एमडी), डॉ रिहान, डॉ बिलाल, डॉ वसीम,डॉ नसीम,डॉ रईस,डॉ ज़ाकिर, तैमूर आदि रहे। अस्पताल के डायरेक्टर हाफिज उस्मान, जुनैद मालिक और अरशद मलिक ने इस आयोजन में कड़ी मेहनत की। जबकि सीओ आसिफ ख़ान की भूमिका प्रशंसनीय रही। मरीजों की अधिक संख्या होने के पश्चात भी सभी को दवाइयां और जांच उपलब्ध कराई गई। प्रबंध कार्यों को मिस्टर फैजान और मिस्टर अजमत ने बखूबी अंजाम दिया।


दीपावली का पर्व होने के साथ साथ ए एच एम अस्पताल में लगाए गए निःशुल्क मेडिकल कैंप में सुबह से ही मरीज़ों की भीड़ रही। शाम तक चले मैडिकल कैंप में डॉक्टर सुहेल अंसारी( हृदय रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर साहिल अब्बास (जनरल मेडिसिन) तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सईद फातिमा के अलावा डॉक्टर विकास कुमार, डॉ योगेश आनंद ने रोगियों की जांच पड़ताल की और उनको फ्री दवाइयां उपलब्ध कराईं तथा अनेक प्रकार की मशीनरी जांचें की गईं। अस्पताल के डायरेक्टर हाफ़िज़ उस्मान ने बातचीत में बताया कि वह अपने वालदैन (माता-पिता) की खिदमत अब इस अस्पताल के माध्यम से मरीजों को अच्छा इलाज देकर करना चाहते हैं। उनकी कोशिश होगी कि इस अस्पताल का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं।
नौगांव सादात ज़िला अमरोहा से चलकर आईं महिला डॉ. इरम बानों ने कहा कि लोगों में अपनी बीमारी को लेकर जागरूकता का होना अति आवश्यक है। शुगर सहित बहुत सी बीमारियां ऐसी हैं जिनका इलाज व्यवहार और परहेज़ से भी हो सकता है। डाक्टर और पेशंट का रिश्ता दिल से होता है हर डाक्टर ये चाहता है कि उसका मरीज़ स्वस्थ्य हो।

मैडम डा. इरम बानों और मैडम कस्तूरी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। हाफ़िज़ महबूब को भी स्टेज से शाल ओढ़ाकर इज़्ज़त बख़्शी गई।
इस निशुल्क मैडिकल कैंप की कवरेज करने आए मुरादाबाद, स्योहारा, ताजपुर आदि के पत्रकारों को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वालों में वरिष्ठ और दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार अनवार अहमद नूर,

दैनिक भास्कर तहसील प्रभारी आसिफ़ रईस,

पत्रकार डॉ इश्तियाक, मोहम्मद फैज़ान, दानिश ज़ैदी, दिलशाद, मोहम्मद ज़ुबैर, सरदार कमलजीत नूर आदि प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *