भाजपा सरकार अपनी ख़राब नीतियों से देश को अखंड भारत नहीं बल्कि एक और विभाजन की ओर ले जा रही है : रामपाल सिंह (मंडल अध्यक्ष किसान सभा)

आख़िर कब तक अत्याचार और उत्पीड़न बर्दाश्त करते रहोगे -? ये साम्प्रदायिकता और आर्थिक पतन का मार्ग देश को रसातल में पहुंचा रहा है यदि अब भी नहीं जागे तो हमारा अस्तित्व ही ख़तरे में पड़ जाएगा : किसान सभा के मंडल सम्मेलन का संदेश

💥 स्योहारा में हुए किसान सभा के मंडल सम्मेलन में लोकतंत्र को बचाने तथा साम्प्रदायिकता से लड़ने का आव्हान 💥

स्योहारा (बिजनौर) यूपी (एशियन पत्रिका/अनवार अहमद नूर)**
✅ अखिल भारतीय किसान सभा का मंडल सम्मेलन आज स्थानीय एमक्यू इंटर कॉलेज में कामरेड इन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता और मौ० इकराम के सफल संचालन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय रामपाल सिंह और सीपीआईएम ज़िला मंत्री विजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों से किए गए कार्यों, धरना प्रदर्शनों की रिपोर्ट मंडल मंत्री एडवोकेट इसरार अली ने पेश की और बताया कि स्योहारा में बिजली, पानी, शिक्षा और बढ़े हुए टैक्स आदि सभी मुद्दों पर किसान सभा ने संघर्ष किया है पब्लिक हितों के लिए ज्ञापन पत्र दिए हैं और नगरपालिका, बिजली विभाग और ब्लाक आदि पर धरना प्रदर्शन किए गए हैं।
सीपीआईएम के ज़िला मंत्री विजेन्द्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि योगी की पुलिस किसानों का सम्मान नहीं अपमान कर रही है किसान महिलाओं को लाइनों में लगाया गया है। पहले मदरसों को आतंकवाद की शिक्षा देने वाला बताकर उनको बंद किया गया तो हिंदू भक्त खुश हो रहे थे अब सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है अब वे भक्त चुप हैं। कृषि प्रधान देश को इन्होंने उघोगपतियों के हाथों की बपौती बना दिया है और देश के करोड़ों लोगों को पांच किलो राशन की लाइन में लगाकर खुद को विश्व गुरु कहते फिर रहे हैं।
मुख्य अतिथि, लोकतंत्र प्रहरी कामरेड रामपाल सिंह ने किसानों की दयनीय स्थिति पर मोदी और योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बद्तर हुई है,बेरोज़गारी, साम्प्रदायिकता और अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, संविधान को ख़त्म करने की दिशा में बढ़ा जा रहा है। देश में साम्प्रदायिक बंटवारे की और नफ़रत फैलाने की कोशिश हो रही है। हिंदू मुस्लिम के बीच बड़ी दीवार खड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हम सब को देश के लोकतंत्र,एकता,अखण्डता और भाईचारे को बचाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार अपने कार्यों से बता रही है कि वह जनता की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है। ग़रीब का पैसा अमीर की जेब में जा रहा है। देश की आमदनी और दौलत सिर्फ़ कुछ प्रतिशत के पास है और वहीं पहुंच रहा है। अब देश के 80 करोड़ लोगों को पांच किलो राशन की लाइन में खड़ा करना ये बहुत बड़ा मज़ाक़ है। मोदी जी ने लोकतंत्र में राजदंड स्थापित करके अपनी राजशाही को साबित किया है। देश को बचाना है,लोकतंत्र और संविधान को बचाना है देश की धर्मनिरपेक्षता को बचाना है, अन्यथा ये देश भी टूट जाएगा।
कामरेड फरीद, कन्हैया सिंह, दौलत सिंह, ने भी अपने विचार प्रकट किए और किसानों की दशा और सरकार के रवैए पर रोष जताया।
आगामी वर्षों के लिए गठित मंडल कमेटी में इसरार अली (मंत्री) इन्द्र कुमार शर्मा (अध्यक्ष), मोहम्मद इकराम (उपाध्यक्ष), कन्हैया सिंह (उपमंत्री), दौलत सिंह (कोषाध्यक्ष), वकील अहमद, राजवीर सिंह,चतरपाल सिंह, मोहम्मद तैयब,ज़रीफ अहमद, मोहम्मद जाबिर,ख़लील अहमद, मोहम्मद आरिफ,मतलूब जलील,एएच क़ादरी का चयन हुआ। सभी की सहमति रही।


मुख्य अतिथि और आयोजकों ने अच्छी पत्रकारिता और स्थानीय पत्रकारों की कार्य शैली की प्रशंसा करने के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर,नसीम अहमद और दानिश ख़ान को विशेष रूप से सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *