ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के बैनर तले नौगांव सादात ज़िला अमरोहा में पत्रकारों का भव्य मिलन समारोह संपन्न।

पत्रकारों की एकजुटता के साथ साथ सुरक्षा और सुविधाओं की बहाली का उठा मुद्दा।

पत्रकार संयम, ईमानदारी, निष्पक्षता और एकजुटता से काम करें – डाक्टर वीरेंद्र (वरिष्ठ पत्रकार स्योहारा)

 पत्रकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा : अनवार अहमद नूर

नौगांव सादात (ज़िला अमरोहा यूपी) (एशियन पत्रिका/अनवार अहमद नूर)

ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के बैनर तले मुरादाबाद मंडल पत्रकार मिलन सम्मेलन नौगांव सादात ज़िला अमरोहा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रोग्राम का संचालन खालिद ख़ान ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चिकारा, आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली, क्षेत्रीय चेयरमैन पति नदीम अब्बास ज़ैदी ने भाग लिया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ वीरेंद्र और अनवार अहमद नूर ने पत्रकारों से संबंधित समस्याओं को उजागर करते हुए पत्रकार एकजुटता पर बल दिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड से आए पत्रकारों, और सभी पत्रकारों का भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों के मिलन और सम्मान कार्यक्रम में, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों के सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे। उत्तराखंड से पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द चौधरी, बृजमोहन शर्मा, श्रीमती पूजा, श्रीमती संतोष देवी, जमशेद अली, अंकित कुमार, प्रीतम सिंह, के अलावा

स्योहारा ज़िला बिजनौर से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार डा वीरेंद्र, डॉ फाहद अरशद, संपादक अनवार अहमद नूर, डॉ इश्तियाक अली, मोहम्मद फैज़ान,तनवीर अहमद, ज़ुबैर अहमद, दानिश ज़ैदी, उस्मानी तथा सहसपुर से चांद चौधरी,

ठाकुरद्वारा ज़िला मुरादाबाद से प्रदेश प्रवक्ता रिज़वान, अमरोहा से महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती रेशमा परवीन, बुलन्दशहर से असलम खान एवं उनकी पत्नी सहित सभी को फूल मालाएं ,चादर ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
मंच पर वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में जहां पत्रकारों की एकता को ज़रूरी बताया, वहीं अनवार अहमद नूर ने आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों के हितों में पारित दस सूत्रीय प्रस्तावों को सरकार द्वारा मान लेने की मांग की, जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के साथ-साथ पत्रकारों को सभी जगह समान रूप से पेंशन को लागू करना, पत्रकारों को निःशुल्क यात्रा, चिकित्सा और उनके बच्चों को शिक्षा और बीमा एवं मुआवजा आदि की मागें हैं।

oppo_2

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई को संगठन जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सभी प्रदेशों की सरकार पेंशन, चिकित्सा तथा पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा, निशुल्क दे, जिसके लिए हमारा संगठन लगातार लड़ाई लड़ रहा है।

संगठन के प्रदेश सचिव वीके बशीर, शाज़िया जो इस प्रोग्राम के आयोजनकर्ता भी थे उन्होंने मेहमानों का स्वागत-सत्कार और आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *