सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने आंगनबाड़ी केंद्र में लगाई सत्र 2024 – 2025 की चौथी अमृतधारा

डिब्रूगढ़ , 6 मई 2024, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने मंच के  “अमृत धारा” प्रकल्प के अंतर्गत अमृत धारा सेवा संयोजक/संयोजिका मुकेश जैन एवं कविता महेश्वरी के नेतृत्व में दो नंबर गांधी नगर आंगनबाड़ी केंद्र में चौथा इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया। सर्वप्रथम शाखा के अमृतधारा संयोजक मुकेश जैन ने आंगनबाड़ी के प्रधान कार्यकर्ता मुक्ता दास को अभिवादन करके फूलाम गमछा से अभिनंदन किया। मौके पर शाखाध्यक्षा सोनिया सिंघानिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह फिल्टर आंगनबाड़ी मे आने वाले नन्हे – नन्हे बच्चों को अच्छा एवं स्वच्छ पानी प्राप्त हो, और गंदा पानी पीकर बच्चे बिमार ना पड़े , इसको ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय काशी प्रसाद जी शर्मा एवं स्व. सावित्री देवी शर्मा की पुण्य स्मृति में यह वाटर फिल्टर प्रदान किया गया है। यह नन्हे मुन्ने बच्चे देश का भविष्य है, आज स्वस्थ रहेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओ ने शाखा को इस तरह की सहायता देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अनिशा जैन एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *