एमएमआईसी दिव्येदू भगत पर लगा बिना बिल्डिंग प्लान के निर्माण करवाने का आरोप
नगर निगम द्वारा की जा रही है क़ानूनी कार्यवाही

रानीगंज (एप ब्यूरो)
यहां के आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 36 के अंतर्गत शिशु बागान मोड़ के समीप बन रहे आधा कट्ठा ज़मीन में अवैध रूप से हो रहे बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन विवाद में बोरो चेयरमैन मो. मोजीमुल हुसैन सहजादा व एमएमआईसी दिव्येदू भगत के बीच आपसी तकरार का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिशु बागान मोड़ समीप आधा कट्टा ज़मीन पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू हुआ था। लेकिन उक्त ज़मीन के काम में बीते चार महीना से विवाद जारी है। लेकिन इस मामले में बिल्डिंग मालिक का कहना है कि आधा कट्ठा ज़मीन का नगर निगम द्वारा कोई प्लान पास नहीं होता है और न ही नक्शा बनता है। उसने स्थानीय पार्षद और एमएमआईसी के आदेश पर ही यहाँ का कार्य शुरू किया था। लेकिन उनके द्वारा किये जा रहे कार्य पर पुलिस प्रशासन और आसनसोल निगम द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है। उपरोक्त विषय पर रानीगंज बोरो चेयरमैन 2 के मो. मोजीमुल हुसैन शहजादा ने बताया कि उक्त विवादित जगह पर बीते 4 महीना पहले ही कार्य को रोकने का आर्डर पास कर रोक दिया गया था। और कार्य नहीं करने की हिदायत दी गई थी। लेकिन 4 महीने बाद पुनः उस जगह पर कार्य को वहां के स्थानीय निवासी ने शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही बोरों के अभियंता को कार्य रुकवाने के लिए भेजा गया। लेकिन अभियंता द्वारा लाख कोशिश करने के पश्चात भी कार्य को वहां मालिक ने नहीं रोका। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त इलाके में विवादित जगह पर हो रहे कार्य में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं इस मामले में एनएमआईसी दिव्येदू भगत द्वारा हस्तक्षेप करते हुए अभियंता पर ज़ोर देकर कहा गया कि उन दोनों लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा छुड़ाया जाए और कहा गया कि वे आगामी दिनों में उस इलाके में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का कार्य नहीं करेंगे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा उन दोनों व्यक्तियों को रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उन दोनों व्यक्तियों द्वारा दोबारा से कार्य शुरू कर दिया गया। इसके बाद बारंबार पुलिस प्रशासन और बोरो कार्यालय के द्वारा कार्यवाही की गयी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एमएमआईसी दिव्येदू भगत अपने पद का दुरपयोग कर रहे हैं इसकी शिकायत करते हुए नगर निगम के मेयर और स्थानीय विधायक को सूचित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उक्त मामले में एमएमआईसी दिव्येदू भगत ने कहा कि रानीगंज के विभिन्न इलाकों में अवैध ज़मीन पर बड़ी – बड़ी बिल्डिंग बनी हुई हैं उनपर कोई कार्यवाही बोरो चेयरमैन क्यों नहीं करते हैं। और जिस ज़मीन पर बोरो चेयरमैन हस्तक्षेप कर रहे हैं, उनको ये नहीं पता कि आधा कट्ठा ज़मीन का कोई नक्शा या प्लान पास नहीं होता है। और ये आधा कट्ठा ज़मीन किसी ग़रीब परिवार को ही निगम द्वारा सौंपा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बोरो चेयरमैन के इस प्रकार के गलत रवैये को लेकर वे निगम के मेयर विधान उपाध्याय से भी बात करेंगे।