दिल्ली में चोरी के फ़ोन आईएमईआई नंबर बदलकर बेचे जा रहे हैं
स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने गौरव को किया गिरफ़्तार

नई दिल्ली (एप ब्यूरो)
राजधानी दिल्ली में हर रोज़ चोरी और झपटमारी के मोबाइल फ़ोन का आईएमईआई नंबर बदलकर उन्हें बेचा जा रहा है साथ ही बदमाश रंगदारी या फिर आतंकी या देश में शांतिभंग करने के लिये जो अपने स्लीपर सेल व गुर्गो से संपर्क कर रहे हैं,वो फ़ोन भी चोरी के हैं। या फिर जो साइबर क्रिमिनल जिन फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं,वो फोन चोरी के हैं,जिनके आईएमईआई नंबर बदल दिये गए हैं। बाहरी ज़िला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने ऐसे ही एक मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले को बी-3,हरि एन्क्लेव,सुल्तान पुरी के रहने वाले गौरव को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज़े से 59 चोरी के मोबाइल फोन ज़ब्त किये हैं। आरोपी गौरव ने सभी फोन के आईएमईआई नंबर को बदल दिया था। आरोपी इन फ़ोन को गफ्फार मार्किट दिल्ली में बेच दिया करता था। पिछले तीन महीने में उसने एक हज़ार से ज्यादा मोबाइल फोन बांग्लादेश और नेपाल में बेचे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गौरव की दुकान से कई महत्वपूर्ण सामान मिल सकता है। साथ ही गफ्फार मार्किट में उस दुकानदार को भी पकडऩे की कोशिश की जा रही है। जिसको वह फ़ोन बेचा करता था। पुलिस उन फ़ोन का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है,जो उसने नेपाल और बांग्लादेश में बेचे थे। वहां के नेटवर्क के बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्ट्रीट क्रॉइम में पिछले काफी समय से मोबाइल फ़ोन ही ऐसा सामान है,जिसको बदमाश आसानी से लूट,चोरी व झपटकर आसानी से बेच भी दिया करते हैं। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों को पकड़ने का ज़िम्मा सौंपा गया था। बाहरी ज़िला पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल फोन को खरीदता व बेचा करता है। एएसआई राज कुमार,एएसआई यशवीर,हेड कांस्टेबल नवीन,संदीप,मोहित को आरोपी को पकडऩे का ज़िम्मा सौंपा गया। अग्रवाल स्वीट्स,सी-ब्लॉक,मंगोल पुरी,पुलिस पिकेट के पास घेराबंदी की गई। रिंग रोड की तरफ से बैग लेकर आ रहे गौरव को चैकिंग के लिये रोका गया। जिसके बैग की तलाशी लेने पर 59 मोबाइल फोन ज़ब्त किये गये। जिसके बारे में उसने कुछ नहीं बताया। गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी गौरव की मोबाइल फ़ोन की दुकान है। ज़ब्त मोबाइल फोन बाहरी,रोहिणी और आसपास के ज़िलों के बदमाशों से काफ़ी सस्ते दामों पर खरीद लिया करता है। जिनके आईएमईआई नंबर बदलकर वह करोल बाग स्थित गफ्फार मार्किट में अपने जानकार दुकानदारों को महंगे दामों पर बेच दिया करता है। वह करोल बाग के अन्य डीलरों के साथ मिलकर चोरी के मोबाइल फोन को भारत से बाहर नेपाल और बांग्लादेश में सप्लाई करता था। उसने पिछले तीन महीनों में भारत के बाहर लगभग एक हज़ार से ज़्यादा चोरी के मोबाइल फोन बेचे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई शक नहीं है कि इन फ़ोन का इस्तेमाल देश में दंगे व विस्फोट करवाने आदि में किया जा सकता है। क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिये असमाजिक तत्व ऐसे ही फोन नंबर से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। ये फोन बिल्कुल देश की सुरक्षा के लिये ख़तरनाक साबित होते हैं।