35वें अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता सम्मेलन की शुरूआत 4 फरवरी से

नई दिल्ली : 35वां अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता सम्मेलन 4 से 6 फरवरी तक कृपाल बाग, दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। सावन कृपाल रूहानी मिशन के प्रमुख संत राजिन्दर सिंह जी महाराज की अध्यक्षता में इस वर्ष इस सम्मेलन में प्रेम, मानव एकता और विश्व शांति के सिद्धांतों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

अनेक धर्मों के प्रमुख और विश्व के विभिन्न देशों से आए अनेक प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेकर एक-दूसरे के विचारों को समझते हुए मानव एकता के उद्देश्य को पाने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान विश्व शांति और मानव एकता पर सेमिनार, प्रतिदिन ध्यान-अभ्यास और आध्यात्मिक कार्यशालाओं के आयोजन के अलावा मुफ्त मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे।

यह सम्मेलन प्रतिवर्ष फरवरी के महीने में परम संत कृपाल सिंह जी महाराज ;1894-1974द्ध के जीवन को याद करते हुए 6 फरवरी को उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। परम संत कृपाल सिंह जी महाराज विश्व धर्म संघ तथा मानव एकता सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष थे। प्रथम मानव एकता सम्मेलन की शुरूआत परम संत कृपाल सिंह जी महाराज द्वारा फरवरी, 1974 में की गई थी।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आंतरिक शांति, एकता और करूणा विषय पर अपना प्रभावशाली संदेश दिया। सम्मेलन के दौरान 5 फरवरी को ‘ध्यान-अभ्यास, आंतरिक शांति और एकता का मार्ग तथा 6 फरवरी को ‘ कृपाल-दिव्य प्रेम और करुणा के मसीहा’ विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

इस सम्मेलन में सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा मानव कल्याण हेतु सामाजिक और जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमें 4 फरवरी को 38वें मुफ्त नेत्र जांच और मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन अमेरिका से आए डॉक्टर्स और आई केयर अस्पताल, नौएडा के सहयोग किया जाएगा। जिससे सैकड़ों की संख्या में भाई-बहनों को आंखों की रोशनी का उपहार प्राप्त होगा। इन शिविरों से आज तक लगभग 15000 आंखों के मरीजों ने लाभ प्राप्त किया है।

इसके अलावा सम्मेलन के दौरान 5 फरवरी को 62वें रक्तदान शिविर का आयोजन कृपाल बाग, दिल्ली में किया जाएगा तथा सावन कृपाल रूहानी मिशन की ओर से दिल्ली के अनेक वृद्ध आश्रमों और कई एन.जी.ओ. में जरूरतमंद मरीजों को व्हील चेयर, टाई साईकिल, क्रचिस के अलावा खाने-पीने की वस्तुएं, दवाईयां और फलों का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *