सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन के अध्यक्ष और सांसद के बीच संबंध नहीं स्वीकार्य

नई दिल्ली (एप न्यूज़ डेस्क)
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने सोमवार को कहा कि संसद के अध्यक्ष (स्पीकर) तान चुआन-जिन और पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) की उनकी सहयोगी सांसद चेंग ली हुई के बीच संबंध न सिर्फ अनुचित है बल्कि अस्वीकार्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने दोनों को समझाया था उसके बावजूद दोनों नेताओं ने अपने संबंध बरकरार रखे, जिसकी वजह से दोनों को इस्तीफा देना पड़ा था। प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी तान और चेंग के अपने-अपने राजनीतिक पदों और सत्तारूढ़ पीएपी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आई है। आज़ादी के बाद से ही सिंगापुर में सत्तारूढ़ पीएपी से दोनों नेताओं के इस्तीफे के कारण का ज़िक्र करते हुए ली ने संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है कि स्पीकर का अपने किसी एक सांसद के साथ संबंध होना अनुचित है। यह ठीक नहीं है,यह अस्वीकार्य भी है। ली ने कहा कि 2020 में आम चुनाव के कुछ वक्त बाद इस बारे में उन्हें जानकारी मिली थी लेकिन इसकी शुरुआत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में फरवरी में दोनों से बात कर उन्हें समझाया था। एक अखबार की ख़बर के अनुसार,जुलाई में प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें इस बात की पुख्ता सूचना मिली थी कि दोनों के बीच संबंध कायम हैं। उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह के हालात पैदा होते हैं तो उससे निपटना और चीजों को सही करना,पीएपी का महासचिव होने के नाते मेरा कर्तव्य है। इसका मतलब है उन्हें समझाना,सही रास्ता बताना,उन्हें सुधारना और फिर भी जरूरत पड़े तो सांसद को पार्टी और संसद से निकालना। प्रधानमंत्री ने कहा कि ली के साथ-साथ चेंग को भी फरवरी में समझाया गया था लेकिन वह नहीं मानीं और तान से संबंध बरकरार रखे। तान का असंसदीय भाषा वाला एक वीडियो जुलाई में आने के बाद ली ने उन्हें कहा था कि वह उनसे मिलें। बातचीत के दौरान तान अपने असंसदीय आचरण और चेंग के साथ अनुचित संबंध को लेकर तत्काल इस्तीफा देने पर सहमत हो गए थे।